भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित तीन पर गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज

नदी किनारे रेत उत्खनन के दौरान तीन मजदूरों की हुई थी मौत

 

जबलपुर।  गोसलपुर थाना अंतर्गत ग्राम कटरा रामखरिया में पांच जून को नदी किनारे रेत उत्खनन करते समय मिट्टी धसकने से तीन मजदूरों की मौत हो गई थी इस मामले मेें पुलिस ने जांच के बाद भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत तीन तीन लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धारओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।

विदित हो कि पांच जून को सुबह करीब 11 बजे ग्राम कटरा रामखरिय गोसलपुर में  बरनू नदी का किनारा धसकने से मिट्टी में दबे मुन्नी बाई पति छगनदास बसोड़ 50 वर्ष, राजकुमार पिता कैलाश खटीक 25 वर्ष, मुकेश बसोड़ पिता  छगनदास बसोड़ 35 वर्ष सभी निवासी ग्राम कटरा थाना गोसलपुर की मौत हो गई थी जबकि हादसे में  खुशबू पिता राजू बसोड़ 24 वर्ष, चाँदनी पिता राजू बसोड़ 18 वर्ष और बल्लू बसोड़ पिता धनिराम बसोड़ 32 वर्ष निवासी ग्राम कटरा थाना गोसलपुर को चोटें आई थी।

धड़ल्ले से चल रहा था उत्खनन, पुलिस पर उठे सवाल-

ग्राम में धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन हो रहा था  बरनू नदी किनारे से रेत निकाली जा रही थी और इसी दौरान हादसा हो गया। स्थानीय पुलिस ने शुरूवाती जांच में दावा किया था कि मंदिर निर्माण के लिए रेत निकाली जा रही थी। मामले में काफी दिनों से लीपापोती का खेल भी चला।  पुलिस के ढुलमुल रवैया से स्थानीय पुलिस पर रेत माफियाओं से मिलीभगत के आरोप भी लगे।

जांच में यह मिला

जांच दौरान पाया गया कि ग्राम कटरा के बरनू नदी में सोनू भदौरिया निवासी गोसलपुर और चिंटू ठाकुर निवासी खितौला के द्वारा मजदूरों की मदद से रेत का उत्खनन मजदूरों को 300 रुपये की मजदूरी देकर कराया जा रहा था एवं अंकित तिवारी व उसके अन्य साथियों द्वारा अपनी ट्रैक्टर ट्राली लगाकर रेत का परिवहन किया जा रहा था।

खुदवा दिए गए थे खतरनाक तरीके से गड्ढे

सौनू भदौरिया, चिंटू ठाकुर, अंकित तिवारी व उसके अन्य साथियों द्वारा नदी पर खतरनाक तरीके से गड्ढा खुदवाकर बिना किसी सुरक्षा उपाय के एक राय होकर मजदूरो से रेत का उत्खनन करवाया जा रहा था।

कप्तान के निर्देश पर एक्शन

मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप से की गई थी। जिसके बाद उच्च अधिकारियों से पूरे मामले की जांच कराई गई जिसके बाद जांच में अवैध उत्खनन सामने आया। जिसके बाद  पुलिस ने सिहोरा क्षेत्र के भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी समेत अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

Next Post

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भोपाल से रीवा के लिए हुए रवाना

Thu Jun 13 , 2024
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ यादव लक्ष्मण बाग रीवा में जल गंगा संवर्धन अभियान में भाग लेंगे और विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।* Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like