नयी दिल्ली 09 जून (वार्ता) श्री नरेंद्र मोदी के आज लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण के लिए आयोजित समारोह में रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख मुकेश अंबानी और उद्योगपति गौतम अडानी के साथ उद्योग जगत की कई हस्तियां मौजूद रहीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मंत्रिपरिषद के शपथग्रहण समारोह में रविवार को मुकेश अंबानी ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। श्री अंबानी अपने पुत्रों अनंत अंबानी और आकाश अंबानी के अलावा दामाद आनंद पीरामल के साथ समारोह में मौजूद रहे।
शपथ ग्रहण समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाले अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी उनकी पत्नी प्रीति और भाई राजेश अडानी के साथ उपस्थित थे।
इनके अलावा आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला, एमआरएफ टायर के प्रमुख के साथ ही उद्योग जगत के कई दिग्गजों ने भी शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की।