लक्ष्मण बाइक से अपने रिश्तेदार दीपचंद्र सेन (41) के साथ भाई चंद्रभान सेन के घर चौक समारोह के लड्डू देने के लिए जबलपुर आया था। 6 जून को लौटते समय मिनी ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। दोनों पिछले टायर की चपेट में आ गए। जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान लक्ष्मण सेन की शनिवार रात्रि इलाज के दौरान मौत हो गई। चालक घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुये प्रकरण दर्ज कर मिनी ट्रक को जब्त करते हुए चालक की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हुआ घटनाक्रम
यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीव्ही कैमरे में भी कैद हो गया है। जिसमें स्पष्ट रूप से मिनी ट्रक चालक मोटरसाइकिल सवारों को रौंदते हुए आगे बढ़ता हुआ दिख रहा है। हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग घायलों को उठाने दौड़ लगाते वीडियो में नजर आ रहे है।