कार को तेज रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर, गाड़ी में लगी आग, 9 घायल

सभी का जिला अस्पताल में इलाज जारी

नीमच। नीमच के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले हाईवे बाइपास स्थित भरभडिय़ा चौराहे पर गुरुवार रात में सडक़ हादसा हो गया। जिसमें एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इसमें कार सवार 9 लोग घायल हो गए।

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस की सहायता से सभी को नीमच जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। इस दौरान कार में आग भी लग गई। हालांकि उससे पहले ही सभी लोग बाहर आ चुके थे। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड भी तुरंत मौके पर पहुंची और समय रहते आग काबू पाया।

कार सवार सभी लोग बंजारा समाज के उज्जैन जिले नागदा तहसील अंतर्गत गांव बोरखेड़ा के रहने वाले है। जो रामदेवरा दर्शन कर वापस अपने लौट रहे थे। तभी कार को पीछे से सब्जी से भरी पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। एक्सीडेंट की जानकारी मिलते ही जिला चिकित्सालय में एसडीएम ममता खेड़े, तहसीलदार संजय मालवीय, सीएसपी अभिषेक रंजन आदि पहुंचे।

ये हुए घायल – चन्नता बाई (47), दिनेश बंजारा (35), जानीबाई बंजारा (27) वर्ष, नरेंद्र बंजारा (7), अंकित बंजारा (12), जितेंद्र बंजारा (33), राधाबाई बंजारा (32) वर्ष, मिश्रा बाई (32), मिथुन बंजारा (27)

Next Post

एनएसए में चूहा गया जेल

Fri Aug 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 24 साल की उम्र में किए 18 अपराध   जबलपुर। 24 साल की उम्र में 18 अपराध करने वाले शातिर बदमाश विवेक उर्फ चूहा पाण्डे के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई कर दी गई है। जारी वारंट में […]

You May Like