मोहखेड़ ब्लॉक के पठरा शिवलाल गांव में खुशी का माहौल
छिंदवाड़ा। ग्राम पठरा शिवलाल निवासी कृषक अशोक सोलंकी और श्रुति सोलंकी के पुत्र रजनीश सोलंकी ने एन डी ए पुणे, खडग़वासला में तीन साल और आई एम ए देहरादून में एक साल की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद सेना में असफर के पद पर कमीशन होकर छिंदवाड़ा और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। इन्होनें आठवीं तक की शिक्षा अपने ग्राम पठरा शिवलाल में ही पूर्ण की और फिर छिंदवाड़ा के विद्या भूमि पब्लिक स्कूल में उच्च माध्यमिक पाठ्यक्रम में बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करके एन.डी.ए. की परीक्षा में सफलता पाई। रजनीश ने बताया कि उन्होनें बिना किसी कोचिंग और सहायता के स्वयं मेहनत करके सफलता हासिल की । उन्होनें अपनी सफलता का अपने माता-पिता और गुरूजनों को दिया है । रजनीश के भारतीय सेना में चयन होने पर उनके मित्रों और परिजनों ने बधाई प्रेषित की है।