मोदी ने युद्ध स्मारक, राजघाट और सदैव अटल जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की

नयी दिल्ली 09 जून (वार्ता) प्रधानमंत्री मनोनीत नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की समाधि सदैव अटल तथा महात्मा गांधी की समाधि राजघाट जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्री मोदी को आज शाम राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। श्री मोदी ने सबसे पहले राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री रहे हरदीप सिंह पुरी भी थे ।

श्री मोदी इसके बाद श्री वाजपेई की समाधि सदैव अटल गए और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

वह इंडिया गेट स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक भी गए और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के शीर्ष अधिकारी भी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर मौजूद थे।

श्री मोदी के साथ उनके मंत्री परिषद के कुछ सदस्य भी शपथ लेंगे।

Next Post

मिलर ने किया नीदरलैंड्स का शिकार, दक्षिण अफ्रीका चार विकेट से जीता

Sun Jun 9 , 2024
न्यूयॉर्क (वार्ता) ट्रिस्टन स्टब्स (33) के बाद डेविड मिलर (59 नाबाद) के कठिन समय पर साहसिक प्रदर्शन की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने टी20 विश्वकप के लो स्कोरिंग मुकाबले में शनिवार को नीदरलैंड्स को सात गेंद शेष रहते चार विकेट से हरा दिया। नैसो काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर नीदरलैंड्स […]

You May Like