ईशान किशन की कप्तानी में झारखंड ने सुपर लीग के रोमांचक मुकाबले में मध्य प्रदेश को 1 रन से हराकर लगातार नौवीं जीत दर्ज की। इस जीत के साथ फाइनल की रेस में बरकरार हैं।
बीसीसीआई द्वारा आयोजित सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में ईशान किशन की कप्तानी वाली टीम झारखंड ने लगातार 9वीं जीत हासिल कर ली है। वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सुपर लीग के रोमांचक मुकाबले में झारखंड ने मध्यप्रदेश को 1 रन हराकर फाइनल की उम्मीद को बरकरार रखा है। ईशान किशन की टीम ने रजत पाटीदार की टीम को हराकर जीत हासिल की। यह मुकाबला दिल थाम देने वाला रहा।
मध्य प्रदेश को यह मुकाबला जीतने के लिए अंतिम ओवर में 13 रन की जरूरत थी। झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने 20वें ओवर की ज़िम्मेदारी सुशांत मिश्रा को सौंपी। यह ओवर बेहद रोमांचक और उतार-चढ़ाव से भरा रहा, जिसमें नो-बॉल, वाइड, बाउंड्री और विकेट सब कुछ देखने को मिला। तमाम दबाव के बावजूद झारखंड की टीम अंततः जीत दर्ज करने में सफल रही। बीसीसीआई डोमेस्टिक ने इस ओवर का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जो तेजी से वायरल हो रहा है। आप भी देखें सांसे रोक देने वाला ओवर।
