वैभव सूर्यवंशी ने आयुष म्हात्रे पर कसा तंज

अंडर-19 एशिया कप में भारत ने UAE को 234 रन से हराया। वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी शतक लगाया। मैच के बाद कप्तान आयुष म्हात्रे संग उनका मजेदार इंटरव्यू वायरल हुआ।

अंडर-19 एशिया कप की शुरुआत हो चुकी है। भारत ने पहले मुकाबले में यूएई को 234 रनों के बड़े अंतर से हराया। भारत के लिए सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी शतक लगाया। आसानी से जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने वैभव सूर्यवंशी का इंटरव्यू किया और मैच के बारे में बातचीत की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी ने मजेदार बातचीत की और एक दूसरे को छेड़ते नजर आए। वीडियो में आयुष म्हात्रे ने वैभव सूर्यवंशी से पूछा कि यूएई के खिलाफ किस सोच के साथ बल्लेबाजी करने उतरे थे। मजाकिया लहजे में जवाब देते हुए सूर्यवंशी ने कहा कि मुझे बड़े खिलाड़ी आयुष म्हात्रे के साथ पारी की शुरुआत का मौका मिला था। इसके लिए मैं भगवान का बड़ा आभारी रहूंगा। मैं यही सोच रहा था कि अगर मैं क्रीज पर सेट हो जाऊंगा तो खुद रन आएंगे। यही कोशिश कर रहा था।

Next Post

‘मैं बिहार से…’ वैभव ने मैच के बाद स्लेज करने वाले UAE के विकेटकीपर को दिया करारा जवाब

Sat Dec 13 , 2025
भारतीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने UAE के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली, नौ चौके और 14 छक्के लगाए। मैच के बाद स्लेजिंग करने वाले विकेटकीपर को भी करारा जवाब दिया। अंडर-19 एशिया कप के पहले ही मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने यूथ वनडे के एक मैच में […]

You May Like