एक परिवार के नौ लोग फूड पाइजनिंग से हुये बीमार

* घटना जिले मझौली थाना अंतर्गत ठोंगा गांव की

* कोदो के ऑटे की रोटी खाने से बीमार पड़े लोग

* अस्पताल में चल रहा है उपचार

 

नवभारत न्यूज

सीधी 17 मार्च। जिले मझौली थाना अंतर्गत ठोंगा गांव निवासी एक परिवार के लोग कोदो के आटे की रोटी खाए, खाने के बाद लोग बीमार हो गए, जिससे उनको उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली में भर्ती कराया गया, प्राथमिक उपचार उपरांत पीडि़तों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घटना शनिवार की रात करीब 10 बजे की है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ठोंगा गांव में पनिका परिवार में विगत दिवस शादी समारोह था, जिसमें शामिल होने के लिए रिश्तेदार आए थे। विदाई के बाद कुछ रिश्तेदार रुक गए थे। जिन्हें रात में भोजन के लिए कोदो की रोटी परोसी गई, जिसे खाने के बाद 9 लोगों को उल्टी, दस्त व शरीर में कंपन शुरू हो गई। जिससे सभी को उपचार के लिए मझौली स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जिनका वर्तमान में जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

००००

फूड प्वाइजनिंग से ये हुए बीमार

 

कोदो की रोटी खाने से फूड पाइजनिंग से नौ लोग पीडि़त हुए हैं। जिसमें शंभू पिता विशेषर पनिका (70) निवासी ठोंगा, चिंतामणि पिता रामदत्त पनिका (50) निवासी ठोंगा, नीरज पिता चिंतामणि पनिका (20) निवासी ठोंगा, मुन्नू पिता रामनाथ पनिका (35) निवासी कुशमहर, पंचवती पति रामनाथ पनिका (50) निवासी कुशमहर, शांती पति देशपती पनिका (48) निवासी माटा, मुन्नी पति चिंतामणि पनिका (50) निवासी ठोंगा, संगीता पति अजय पनिका (29) निवासी ठोंगा व सुजता पिता चिंतामणि पनिका (25) निवासी ठोंगा शामिल हैं।

००००

पीड़ितों के स्वास्थ्य की प्रशासन ने ली जानकारी

 

फूड प्वाइजनिंग सूचना मिलने पर जिला प्रशासन की तरफ से अपर कलेक्टर राजेश साही जिला अस्पताल पहुंचकर पीडि़तों के स्वास्थ्य की जानकारी ली गई। जहां चिकित्सकों को अच्छे से उपचार करने की सलाह दी गई। वहीं जिस कोदो का आटे की रोटी खाई गई है, उसकी जांच करने के निर्देश दिए गए।

Next Post

दिल्ली को पस्त कर बेंगलुरु बना डब्ल्यूपीएल का नया चैंपियन

Sun Mar 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया  नयी दिल्ली 17 मार्च (वार्ता) श्रेयंका पाटिल, सोफी मोलिन्यू और सोभना आशा की घातक गेंदबाजी के बाद एलिस पेरी नाबाद 35 रन और सोफी डिवाइन 32 […]

You May Like