हाईकोर्ट बार चुनाव: अध्यक्ष पद के 7 उम्मीदवार मैदान में

नामांकन के अंतिम दिन 62 उम्मीदवारों ने दाखिल किये पर्चा
जबलपुर: मप्र हाईकोर्ट बार एसोसियेशन की नवीन कार्यकारिणी के लिये 13 मई को मतदान होना है। जिसकों लेकर दो दिन चली नामांकन प्रकिया के तहत कुल 62 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र चुनाव अधिकारियों के समक्ष दाखिल किये। जिसमें अध्यक्ष पद के लिये सात उम्मीदवार मैदान में हैं। जिनमें निर्वतमान अध्यक्ष संजय वर्मा भी शामिल हैं।मुख्य चुनाव अधिकारी दिनेश उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि दूसरे व अंतिम दिन कुल 62 नामांकन दाखिल हुए। आज शनिवार 04 मई को नामांकन पत्रों की जांच के बाद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जायेगी। इसके उपरांत सोमवार 06 मई को नाम वापसी की जा सकेगी। उक्त चुनाव के लिये 13 मई को मतदान होगा।

संजय वर्मा सहित ये हैं अध्यक्ष पद की दौड़ में
हाईकोर्ट बार एसोसियेशन की नवीन कार्यकारिणी के अध्यक्ष पद की दौड़ में निर्वतमान अध्यक्ष संजय वर्मा, प्रवीण वर्मा, रमन पटेल, आनंद चावला, सुनील चौबे, केके पांडे व डीके जैन के बीच मुकाबला होगा। जिनमें कौन-कौन मैदान में रहेगा, ये 6 मई को नाम वापसी के बाद तय हो जायेगा।

उपाध्यक्ष के लिये 14 तो सचिव पद के लिये 4 उम्मीदवार मैदान में
हाईकोर्ट बार एसोसियेशन की नवीन कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद के लिये 14 उम्मीदवार मैदान में है तो वहीं सचिव पद के लिये चार उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किये। जिनमें उपाध्यक्ष पद के लिये प्रकाश गुप्ता, देवेन्द्र कुमार शर्मा, मुकेश मिश्रा, ज्ञानेन्द्र पटेल, योगेश मोहन तिवारी, घनश्याम पाण्डेय, प्रमेन्द्र सेन, नरेन्द्र कुमार शर्मा, सुशील कुमार मिश्रा, विश्वास पलिया, अमित जैन, शम्भुदयाल गुप्ता, प्रशान्त अवस्थी व सुश्री अनीता कैथवास मैदान में है। वहीं सचिव पद के लिये अशोक कुमार गुप्ता, परितोष त्रिवेदी, ओपी अग्निहोत्री व असीम त्रिवेदी के बीच मुकाबला होगा। सहसचिव पद के लिए योगेश सोनी, जितेन्द्र श्रीवास्तव, लवकुश मिश्रा, दीपक सिंह मैदान में है।

कोषाध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य के लिये इनमें होगा मुकाबला
कोषाध्यक्ष पद के लिए संगीता नायडू, राजेन्द्र प्रताप सिंह, सुरेन्द्र खरे, धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय व लाइब्रेरी इंचार्ज पद के लिए अजय शुक्ला, पुष्पेन्द्र वर्मा, रजनीश उपाध्याय, सुश्री अमन शर्मा मैदान में है। कार्यकारिणी सदस्य के लिये गरिमा तिवारी, विनोद मिश्रा, हरीश शुक्ला, राजरूप पटेल, प्रेमनारायण वर्मा, कृष्णकुमार द्विवेदी, विवेक कुमार पाण्डेय, अनुराग पटेल, शेषमणि मिश्रा, तीरथ प्रसाद जायसवाल, मुनेन्दर, सुनील कुमार गौतम, सपना तिवारी, अतुल सिंह भारद्वाज, प्रियंक चंसोरिया, नीरज पाठक, मनोज कुशवाहा, संदीप कुमार दुबे, अनुपम भट्ट, संजय कुमार मालवीय, रविन्द्र प्रताप सिंह, आजाद श्रीवास्तव, डॉ. वीरेन्द्र कुमार दुबे, स्मिता कहेरी व रूपेश सिंह ने अपने नामांकन भरा है।

उक्त प्रकिया में इनका रहा विशेष सहयोग
नामांकन प्रक्रिया में चुनाव अधिकारी संजय सेठ, सरला पाण्डे,आशीष सिन्हा, सुधाकर मणि पटेल, हिमांशु तिवारी, प्रशांत दुबे, मनीष त्रिवेदी, आशीष श्रीवास्तव, नवीन शुक्ला, राजेश सिंह चौहान,आशुतोष तिवारी एवं केएल जाटव, अमोद गुप्ता, उमेश वैद्य, प्रकाश श्रोती, जगदीश प्रकाश टीटू, राजकमल चतुर्वेदी सहित अन्य अधिवक्तागण का सहयोग रहा।

Next Post

कश्मीर शनिवार को बादल छाये रहेंगे, अगले दो दिन हो सकती है बारिश

Sat May 4 , 2024
श्रीनगर, 04 मई (वार्ता) कश्मीर में शनिवार को बादल छाये रहने और अगले दो दिनों में अलग-अलग स्थानों पर बारिश होने का अनुमान जताया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान कश्मीर में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुयी है। विभाग ने बताया […]

You May Like