महू: ग्राम पंचायत मलेंडी क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने सोमवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए घने जंगल से सात लोगों को हथियारों के साथ पकड़ा है, इनमें एक नाबालिग भी शामिल है. टीम ने इनके पास से एक देसी कट्टा, तलवार और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.जानकारी के मुताबिक, ये सभी लोग मलेंडी गांव की मुख्य सड़क से लगभग ढाई-तीन किलोमीटर अंदर जंगल में अलाव जलाकर बैठे थे.
वन विभाग को इनकी मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे जंगल में सोना-चांदी खोजने के लिए तांत्रिक क्रिया करने आए थे. हालांकि, वन विभाग के अधिकारी हथियारों की बरामदगी को देखते हुए जंगली जानवरों के शिकार की आशंका जता रहे हैं. विभाग इस संबंध में गहन जांच कर रहा है.
तीन टीमों ने मिलकर घेरा
वन विभाग के रेंजर नयन कुमार ने बताया कि सोमवार देर रात मलेंडी के जंगल में कुछ लोगों के अलाव जलाकर बैठे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद तीन टीमें बनाकर जंगल में तलाशी अभियान चलाया गया. टीम के सदस्य अलग-अलग दिशाओं से पेड़ों की आड़ में छिपते हुए मौके तक पहुंचे. वनकर्मियों को देखकर आरोपियों ने हमला करने का भी प्रयास किया, जिसे विफल कर दिया गया और सभी सात आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया. तलाशी के दौरान उनके पास से हथियार और कारतूस बरामद हुए. पकड़े गए सभी आरोपियों को वन विभाग कार्यालय लाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. साथ ही हथियारों के साथ जंगल में उनकी मौजूदगी के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है.
