सट्टे की खाईबाजी: बल्ली-टीपू फरार, चेले सलाखों के पीछे गए

राजधानी, कल्याण, मोर्निंग, बालाजी सट्टा का मिला लेखाजोखा

जबलपुर: गोरखपुर थाना क्षेत्रातंर्गत रामपुर के एक मकान पर पुलिस की स्पेशल टीम ने  रेड मारते हुए चार सटोरियों को गिरफ्तार कर गुरूवार को जेल भेज दिया जबकि सट्टे की खाईबाजी करने वाले संचालक पूर्व पार्षद का भाई बल्ली उर्फ राजेश गुप्ता और टीपू गुप्ता हो गए है। जिनकी सरगर्मी से तलाश जारी है। पकड़े गए सटोरियों के लेेपटॉप-मोबाइल में राजधानी, कल्याण, मेन बाजार, मार्निंग का समस्त लेखा जोखा जब्त किए गए लेपटॉप एंव मोबाइल में मिला है।

जानकारी अनुसार रामपुर के पंचशील नगर स्थित एम-9 मकान में लंबे अर्से से संचालित सट्टा कारोबार की सूचना सीधे पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप को मिली थी। जिस पर कप्तान की स्पेशल टीम ने दबिश देते हुए  लेपटाप मोबाइल फोन एवं सट्टा पट्टी लिखते जयप्रकाश यादव पिता सूर्यप्रकाश यादव 49 वर्ष, राजीव यादव पिता सूर्यप्रकाश यादव 32 वर्ष, गौरांश रजक पिता अनिल कुमार रजक 29 वर्ष निवासी नटबाबा की गली दीक्षितपुरा कोतवाली को पकड़ा था। जिनके कब्जे से  2 लेपटॉप, 8 मोबाइल, नगदी आठ हजार जब्त किए गए थे। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वे बल्ली उर्फ  राजेश गुप्ता के कहने पर सट्टा लिखते है। जिसके एवज में बल्ली गुप्ता द्वारा 10 हजार रूपये महीना दिया जाता है।

इतना ही नहीं बल्ली ही उन्हें पेन ड्राईव में एक्सल सीट बनाकर देता है। सटोरियों ने बताय कि गुड्डा कबरा उर्फ गुड्डा पोहरकर साईनगर ईव्हीएम गोदाम के पीछे सट्टा पट्टी लिख रहा है एवं मोबाइल तथा लेपटॉप मे हिसाब रखता है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश देकर गुड्डा को भी दबोचा गया। जिसने सट्टा दीपू गुप्ता निवासी घमापुर चौक बेलबाग के कहने पर लिखना बताया। आरोपी टीपू गुप्ता एवं बल्ली गुप्ता को जबलपुर के अलावा आस-पास के जिलों के सट्टा खिलाने वाले अपना काम पलटाते थे। टीपू गुप्ता एंव बल्ली गुप्ता फरार है। जिनके पकड़े जाने पर पूछताछ पर पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सकेगा। पकड़े सटोरियों को गुरूवार को पुलिस ने न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है

Next Post

घर से मिला 510 लीटर डीजल, कारोबारी धराया

Fri Jun 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: क्राइम ब्रांच एवं बरेला पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए रेवा नगर कालोनी सामुदादियक भवन के पास एक घर में दबिश देते हुए 510 लीटर डीजल जब्त किया। साथ ही ज्वलनशील पदार्थ डीजल के अवैध कारोबार […]

You May Like