
रीवा। मऊगंज जिले में दो ज्वेलरी शोरूम में छापामार कार्यवाही के बाद स्टेट जीएसटी ने शहर के सिरमौर चौराहा स्थित रतन किराना स्टोर में शुक्रवार की दोपहर 2.30 बजे छापामार कार्यवाही की. एंटी इवीजन ब्यूरो एवं सर्किल की 15 सदस्यीय टीम कार्यवाही कर रही है. लाखों रूपये के कर अपवंचन मिलने की उम्मीद है. खबर लिखे जाने तक कार्यवाही जारी रही. टीम द्वारा क्रय-विक्रय से जुड़े दस्तावेज खंगाले जा रहे है साथ ही स्टाक का भी निरीक्षण किया गया है. संचालक रतन गुप्ता किराने के साथ सीमेंट का भी कारोबारी है. टर्न ओवर कम दिखाकर टैक्स की चोरी डाटा की जांच के दौरान सामने आई है. जिसके बाद स्टेट जीएसटी के संभागीय ज्वाइंट कमिश्नर उमेश त्रिपाठी के निर्देश पर सहायक आयुक्त अभिनव त्रिपाठी के नेतृत्व में कार्यवाही की जा रही है. संभागीय ज्वाइंट कमिश्नर उमेश त्रिपाठी ने बताया कि अभी कार्यवाही चल रही है. क्रय-विक्रय से जुड़े दस्तावेज खंगाले गये है, जांच अभी चल रही है. जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि कितने का कर अपवंचन है. उन्होने बताया कि कार्यवाही अभी 10 बजे रात तक जारी रहेगी और कल भी हो सकती है.
