महिलाओं का आलमी तबलीगी इज्तिमा आज से, देंगे इंसानियत का पैगाम

नवभारत प्रतिनिधि
भोपाल, 6 जून. आलमी तबलीगी इज्तिमा के लिए दुनियाभर में पहचान रखने वाले शहर भोपाल में एक नई तहरीर लिखी जा रही है. यहां शुक्रवार से 9 जून तक 3 दिन की रूहानी महफिल में इंसानियत का पैगाम देने वाली कई मजलिसें भी सजेंगी. यह कार्यक्रम केवल महिलाओं के लिए है, जिसमें बयान, तकरीर, समझाइश और शरई बातें होंगी. पर्दा व्यवस्था के साथ होने वाले यह कार्यक्रम ताजुल मस्जिद में होगा.

कार्यक्रम के आयोजक मौलाना सैयद साद अली नदवी ने बताया कि शहर की गंगा जमुनी तहजीब को जिंदा रखने, आम मुस्लिम समुदाय में अपनी शरई जिम्मेदारियों को समझने, समाज के लिए लोगों के कर्तव्य और दायित्व समझने 3 दिवसीय आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम काजी ए शहर सैयद मुश्ताक अली नदवी के मार्गदर्शन में होगा. उन्होंने बताया कि 3 दिन तक चलने वाले अलग-अलग सेशन में मुफ्ती ए शहर अबुल कलाम खान कासमी, मुफ्ती रहीम उल्लाह खान कासमी, मौलाना प्रो हस्सान खान, मौलाना मोहम्मद अहमद खान, मौलाना गाजी वली, प्रो नेहाल अहमद नदवी आदि अपनी बात रखेंगे.
क्विज प्रतियोगिता होगी

तीन दिन के आयोजन के दौरान निकाह और पारिवारिक जीवन के सफल संचालन को लेकर क्विज प्रतियोगिता होगी. इसमें करीब 300 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल होंगे. इस स्पर्धा में शामिल प्रतियोगियों को एक लाख रुपए तक के इनाम दिए जाएंगे. इधर इन तीन दिनों में अलग अलग विषयों पर दीनी, सामाजिक, पारिवारिक, शरई और अपने शहर, सूबे, मुल्क के लिए जिम्मेदारियों को लेकर उलेमा समझाइश देंगे.

Next Post

बिछिया के प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी निलंबित

Thu Jun 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मंडला , आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास म.प्र. शासन द्वारा नगर परिषद भुआ बिछिया के प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी संजय बाबू घाटोडे (मूल पद राजस्व उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह […]

You May Like

मनोरंजन