मेरा एक-एक क्षण आपकी सेवा में समर्पित रहेगा

नवनिर्वाचित सांसद डॉ. राजेश मिश्रा दिल्ली रवाना होने के पूर्व पहुंचे सिंगरौली, बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

सिंगरौली : भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद डॉ. राजेश मिश्रा कार्यकर्ताओं से मिलने सिंगरौली पहुंचे। नवनिर्वाचित सांसद का जगह-जगह कार्यकर्ताओं तथा जिले वासियों ने स्वागत किया। शायं 4 बजे जैसे ही सांसद का काफिला भाजपा कार्यालय पहुंचा। वहां कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ तथा आतिशबाजी कर सांसद का अभिनंदन किया। जिला कार्यालय में राज्यमंत्री राधा सिंह, विधायक रामनिवास शाह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता सांसद के स्वागत के लिये मौजूद थे।

भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली बैढऩ कार्यालय के सभागार में मंचीय कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि से हुआ। तत्पश्चात समस्त कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने सांसद का भगवान राम की प्रतिमा भेंट कर उनका मंचीय अभिनंदन किया। सभा के दौरान स्वागत उद्बोधन देते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि सिंगरौली जिले के कार्यकर्ताओं की मेहनत से जिले से 1 लाख 16 हजार से अधिक की लीड मिली है। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये नवनिर्वाचित सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के 24 घंटे के अंदर ही आपका आभार व्यक्त करने आपके बीच उपस्थित हूं। हमारी विजय में जो सहयोग आप सबका है उसका आभार व्यक्त करने आया हूं ।

स्वागत करवाने नही। आपका आभार व्यक्त करने के बाद मैं सीधी के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करने जाऊंगा। क्योंकि विजय में आपका योगदान अधिक है। आपके बीच यह प्रतिज्ञा लेकर जा रहा हूं कि मेरा एक-एक क्षण आपकी सेवा में समर्पित रहेगा। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सुंदरलाल शाह ने किया तथा आभार प्रगट जिला महामंत्री राज कुमार दुबे ने किया। स्वागत समारोह में पूर्व विधायक रामलल्लू वैश्य, अमर सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीश द्विवेदी, प्रेमवती खैरवार, प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, रविन्द्र सिंह, अरविंद दुबे, जिला मंत्री प्रवेंद्र धर द्विवेदी, वरिष्ठ नेता राजेंद्र द्विवेदी, रमापति जायसवाल, नरेश शाह, गिरिजा पांडेय, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्ष पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं की मौजूद रहे।
सांसद को कार्यकर्ताओं ने लड्डूओं से तौला
सीधी-सिंगरौली संसदीय क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद डॉ. राजेश मिश्रा भाजपा कार्यालय पहुंचे। जहां भाजपा के कार्यकर्ताओं ने डॉ. राजेश मिश्रा का लड्डूओं से तौला। इस अवसर पर पंचायत राज्य मंत्री राधा सिंह, सिंगरौली विधायक राम निवास शाह, ननि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता, पूर्व विधायक रामलल्लू बैस अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Next Post

मीडिया एवं जनता को धन्यवाद दिया सांसद ने

Thu Jun 6 , 2024
सभी योजनाओं को तेजी से पूरा करेंगे मेट्रो ट्रेन आगर कोटा रेल लाइन एवं अन्य विकास के कार्यों को इस कार्यकाल में पूरा करेंगे- अनिल फिरोजिया उज्जैन : मीडिया एवं जनता ने मुझे जो सहयोग दिया है उसी से में पिछले बार के जीत के रिकॉर्ड को तोड़ पाया हूं […]

You May Like