नयी दिल्ली, 05 जून (वार्ता) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बात की और लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को बहुमत मिलने पर श्री मोदी को बधाई दी।
रूस के राजदूतावास ने यहां मीडिया को बताया कि रूस के राष्ट्रपति श्री पुतिन ने हाल ही में 18वीं लोकसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सफलता पर श्री मोदी को हार्दिक बधाई दी और माना कि यह भारतीय नेतृत्व के कामकाज के समर्थन, देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में प्राप्त परिणामों की मान्यता और इसके अंतर्राष्ट्रीय प्रभाव के मजबूत होने को दर्शाता है।
दोनों पक्षों ने रूस-भारत विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझीदारी के वर्तमान स्तर पर संतोष व्यक्त किया, जिसका सभी क्षेत्रों में विस्तार जारी रहेगा। दोनों देशों के नेता रचनात्मक व्यक्तिगत बातचीत जारी रखने पर सहमत हुए।
रूसी राजदूतावास ने यह भी बताया कि रूसी राष्ट्रपति की ओर से प्रधानमंत्री श्री मोदी को एक बधाई पत्र भी भेजा गया है।