चार दिनों से परिजन कर रहे थे तलाश
भोपाल, 24 सितंबर. अरेरा हिल्स स्थित वल्लभ भवन के जंगल एरिया में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उसकी लाश बबूल के पेड़ पर लटकी मिली. युवक करीब चार दिनों से घर नहीं लौटा था. मंगलवार को उसकी मां गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंची, तभी जंगल में लाश मिलने की सूचना आई गई. पुलिस मौके पर पहुंची तो उसकी पहचान कर ली गई. लाश पुरानी होने के कारण डीकम्पोज हो गई थी. थाना प्रभारी मनोज पटवा ने बताया कि वल्लभ नगर क्रमांक-1 में रहने वाली तरुण (23) हलवाई का काम करता था. परिवार में मां के अलावा भाई-बहन हैं. करीब चार दिन पहले वह घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. मंगलवार को उसकी मां थाने पहुंची और बेटे के गायब होने की जानकारी दी. पुलिस उसकी गुमशुदगी दर्ज कर रही थी, तभी सूचना मिली कि वल्लभ नगर क्रमांक एक नेपाली मोहल्ले का पास जंगल एरिया में एक युवक की लाश फांसी पर लटकी है. पुलिस मौके पर पहुंची तो बबूल के पेड़ पर युवक का शव फंदे पर लटका मिला. शव कई दिन पुराना होने के कारण डीकम्पोज हो गया था. इसी बीच परिजन मौके पर पहुंचे, जिसके बाद मृतक की पहचान तरुण के रूप में कर ली गई. पुलिस ने बताया कि मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. जांच के बाद ही फांसी लगाने के कारणों का खुलासा हो पाएगा. परिजन चार दिनों से उसकी तलाश कर रहे थे, जबकि वह घर से करीब तीन सौ मीटर दूर घने जंगल में पेड़ पर लटका मिला है.
00000000
युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
भोपाल, 24 सितंबर. शाहपुरा इलाके में रहने वाले एक युवक ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार मंगेश पटेल (20) मूलत: चित्रकूट का रहने वाला था. फिलहाल वह विकासकुंज भरत नगर शाहपुरा में किराए से रहता था और एक निजी कंपनी में काम करता था. मंगलवार दोपहर उसका दोस्त घर पहुंचा तो दरवाजा भीतर से बंद मिला. झांककर देखा तो अंदर मंगेश फंदे पर लटका दिखा. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया. मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि सोमवार को वह किसी पार्टी में गया था, जहां उसकी कुछ बहसबाजी हुई थी. मृतक के मोबाइल की जांच कराई जाएगी. उसके बाद ही फांसी लगाने के कारणों का खुलासा हो पाएगा.