नहाते समय हुआ हादसा
जबलपुर: सिद्धघाट मेें नहाते समय दो बहनें डूब गई और उनकी मौत हो गई। मंगलवार को दोनों के शवों को बरामद किया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक संजय नगर अधारताल निवासी सिमर चौधरी 21 वर्ष, रिया चौधरी 16 वर्ष दोनों सगी बहनें है। सोमवार को दोनों भाई के साथ सिद्धघाट में नहाने गई थी जहां गहने पानी में डूब गई चीख पुकार सुन नाविकों ने भाई को तो बचा लिया लेकिन दोनों सगी बहनें गहरे पानी में चली गई।
जिसकी तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया लेकिन उनका पता नहीं चला अंधेरा होने की वजह से तलाश बंद कर दी गई। मंगलवार को पुन: दोनों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शवों को बाहर निकाला गया। दो बहनों की लाशों को देखकर परिजनों में चीख पुकार मच गई। उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि हंसी खुशी घर से निकली उनकी बेटियां अब इस दुनिया में नहीं रही