दमोह:संसदीय क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी के निर्देशन में किया रहा. इसी के अंतर्गत जबेरा विधानसभा में विधानसभा वॉलीबॉल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन संरक्षक नितेंद्र सिंह लोधी के द्वारा संपन्न कराया गया. कार्यक्रम के तहत हुए विधानसभा स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट ने खिलाड़ियों के जज़्बे, टीमवर्क और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया.सबसे पहले सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए-पहला सेमीफाइनल नोहटा यंग स्टार बनाम जबेरा जूनियर रोमांचक खेल में नोहटा यंग स्टार ने शानदार जीत दर्ज करते हुए फ़ाइनल में प्रवेश किया.दूसरा सेमीफाइनल चौपरा बनाम जबेरा सीनियर का खेला गया, जिसमें चौपरा विजयी रही.
दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला.हर सेट में जबरदस्त टक्कर, मजबूत सर्विस, ब्लॉक और स्मैशेस ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया.अंत में, अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर चौपरा ने विजेता का खिताब जीता,वहीं नोहटा यंग स्टार उपविजेता रही.खिलाड़ियों की ऊर्जा, अनुशासन, टीम स्पिरिट और खेल भावना को नमन नोहटा की धरती पर आज खेल का असली रंग देखने को मिला.फाइनल मैच में सम्मिलित हुए मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की मंगलमय शुभकामनाएं की.
