मीरपुर 19 नवंबर (वार्ता) मुशफिकुर रहीम (नाबाद 99) अपने 100वें टेस्ट में शतक बनाने की दहलीज पर पहुंच गए हैं जबकि उनकी शानदार बल्लेबाजी और लिटन कुमार दास (नाबाद 47) और मोमिनुल हक (63) की उपयोगी पारियों के दम पर बंगलादेश ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को चार विकेट पर 294 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली ।
आज यहां बंगलादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। महमुदुल हसन जॉय और शादमान इस्लाम की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े। एंडी मैक्ब्राइन ने शादमान इस्लाम 35 को आउटकर आयरलैंड को पहली सफलता दिलाई। बंगलादेश का दूसरा विकेट महमुदुल हसन जॉय (34) के रूप में गिरा। उन्हें भी एंडी मैक्ब्राइन ने आउट किया। इसके बाद एंडी मैक्ब्राइन ने कप्तान नजमुल शान्तो (आठ) और मोमिनुल हक (68) को भी अपना शिकार बनाया।
दिन का खेल समाप्त होने के समय बंगलादेश ने 90 ओवरों में चार विकेट पर 294 बना लिये है। मुशफिकुर रहीम (नाबाद 99), लिटन कुमार दास (नाबाद 47) क्रीज पर मौजूद थे। आयरलैंड के एकमात्र सफल गेंदबाज एंडी मैक्ब्राइन रहे। उन्होंने बंगलादेश के चार बल्लेबाजों को आउट किया।

