बीएड की परीक्षाएं शुरू, कुलगरू और कुलसचिव ने किया निरीक्षण

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय की बीएड की परीक्षाएं आज से प्रारंभ हुई. इन परीक्षाओं के दौरान नकल पर अंकुश लगाने के लिए कुलगुरु प्रोफेसर राजकुमार आचार्य ने अध्ययन शालाओं का निरीक्षण किया और नकल न करने की हिदायत दी। उनके साथ कुलसचिव प्रोफेसर राकेश कुशवाह और परीक्षा नियंत्रक राजीव मिश्रा ने भी परीक्षाओं का निरीक्षण किया।

जीवाजी विश्वविद्यालय की बीएड की परीक्षाएं शुरू हुई। परीक्षाओं पर नजर रखने के लिए कुलगुरु ने जीवाजी विश्वविद्यालय की अध्ययनशाला और साइंस कॉलेज में जाकर परीक्षाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक भी साथ थे। इस अवसर पर कुलगुरु प्रोफेसर राजकुमार आचार्य ने परीक्षाओं की व्यवस्था देखी और नकल न करने की हिदायत दी। एक दल एमएलबी कॉलेज पहुंचा जहां एक नकल प्रकरण बनाया। एक दल मुरैना गया सभी जगह जगह परीक्षा शांतिपूर्ण संचालित पाई गई। नकल पर अंकुश के लिए दल जाते रहेंगे। दल में प्रो. संजय कुलश्रेष्ठ, प्रोफेसर मुकुल तेलंग, डॉ सत्येंद्र सिकरवार, डॉ सुनिशा कुलकर्णी आदि लोग शामिल थे।

Next Post

प्रशासनिक इकाइयों के पुनर्गठन का मूल लक्ष्य है आमजन को केंद्र में रखकर प्रशासनिक व्यवस्था को अधिक सक्षम बनाना 

Tue Nov 18 , 2025
सीधी । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश में एक अधिक जनोन्मुखी, सुलभ और कुशल प्रशासनिक ढांचा विकसित करने के उद्देश्य से आज कलेक्ट्रेट में मध्यप्रदेश प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी एस.एन. मिश्रा ने की। […]

You May Like