
ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय की बीएड की परीक्षाएं आज से प्रारंभ हुई. इन परीक्षाओं के दौरान नकल पर अंकुश लगाने के लिए कुलगुरु प्रोफेसर राजकुमार आचार्य ने अध्ययन शालाओं का निरीक्षण किया और नकल न करने की हिदायत दी। उनके साथ कुलसचिव प्रोफेसर राकेश कुशवाह और परीक्षा नियंत्रक राजीव मिश्रा ने भी परीक्षाओं का निरीक्षण किया।
जीवाजी विश्वविद्यालय की बीएड की परीक्षाएं शुरू हुई। परीक्षाओं पर नजर रखने के लिए कुलगुरु ने जीवाजी विश्वविद्यालय की अध्ययनशाला और साइंस कॉलेज में जाकर परीक्षाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक भी साथ थे। इस अवसर पर कुलगुरु प्रोफेसर राजकुमार आचार्य ने परीक्षाओं की व्यवस्था देखी और नकल न करने की हिदायत दी। एक दल एमएलबी कॉलेज पहुंचा जहां एक नकल प्रकरण बनाया। एक दल मुरैना गया सभी जगह जगह परीक्षा शांतिपूर्ण संचालित पाई गई। नकल पर अंकुश के लिए दल जाते रहेंगे। दल में प्रो. संजय कुलश्रेष्ठ, प्रोफेसर मुकुल तेलंग, डॉ सत्येंद्र सिकरवार, डॉ सुनिशा कुलकर्णी आदि लोग शामिल थे।
