नवभारत न्यूज
सिंगरौली 3 जून। मोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम कतरिहार निवासी एक 13 वर्ष का बालक राजेश बैगा आज शाम 4 बजे बिजुल नदी में नहाने गया था। जहां गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई।
मोरवा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कतरिहार निवासी राजेश बैगा पिता रामबदन बैगा उम्र 13 वर्ष अपने दोस्तो के साथ सोमवार की शाम करीब 4 बजे गांव के ही समीप स्थित बिजुल नदी में नहाने गया था। जहां राजेश का पैर फिसला और गहरे पानी में समा गया। जब तक लोगबाग बचाने दौड़ते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर मौके से पुलिस पहुुंच शव को नदी से तलाशने के बाद बरामद कर अपने कब्जे मेें लेते हुये पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। वही पुलिस उक्त मामले में मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।