छात्र को संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगी

*अस्पताल लेकर पहुंचे आरोपी, पुलिस जांच में जुटी*

ग्वालियर। बीकॉम के छात्र को उसके ही चार दोस्तों ने गोली मार दी। गोली छात्र के सीने में जा लगी। वारदात सोमवार दोपहर 3 बजे मिलन गार्डन रमटापुरा की है। घायल को उसके ही दोस्तों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसका उपचार चल रहा है। छात्र को गोली मारने से पहले उसका दोस्त उसे घर से बुलाकर ले गया था। घायल छात्र ने चार दोस्तों पर हमले का आरोप लगाया है। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर घायल छात्र से पूछताछ के बाद आरोपी छात्रों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को जांच में पता लगा है कि एक दिन पहले इन दोस्तों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस को घटना स्थल के पास लगे एक सीसीटीव्ही कैमरे का फुटेज भी पुलिस को मिला है। जिसमें वह अकेला जाते हुए दिख रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उपनगर ग्वालियर स्थित लोहामंडी निवासी 19 वषीय यश गोस्वामी पुत्र धर्मेन्द्र गोस्वामी बीकॉम सेकंड ईयर का छात्र है। यश के पिता बिल्डर हैं। सोमवार दोपहर वह घर पर सो रहा था, तभी उसका दोस्त उसे बुलाने के लिए घर पर गया। जिस पर वह उसके साथ घूमने निकल गया। दोनों रमटापुरा मिलन गार्डन के पास पहुंचे ही थे कि कुछ देर बाद शिवा तोमर, आदित्य परमार, अभिषेक उर्फ अभि पंडित, कृष्णा पंडित आए और उसके साथ मारपीट करते हुये फायर कर दिया। गोली यश के सीने में लगी और वह लहुलूहान होकर गिर पड़ा। इसके बाद हमलावर भाग गए। घायल यश को उसका दोस्त फूलबाग स्थित अपोलो हॉस्पिटल लेकर पहुंचा। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर उसका उपचार शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल यश गोस्वामी से पूछताछ की तो पुलिस को यश ने बताया कि उसे गोली शिवा तोमर, आदित्य परमार, अभि व कृष्णा ने हमला कर मारी है। इनसे किसी बात को लेकर उसका एक दिन पहले विवाद हुआ था। तब इन्होंने उसे देख लेने की धमकी दी थी।

पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जब जांच शुरू की तो पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि घायल और हमलावर मैरिज गार्डन के पास बैठकर कट्टा चेक कर रहे थे। इसमें गोली चली और छात्र को लगी है।

पुलिस ने बताया…

पुलिस को पता लगा है कि जिन दोस्तों पर हमले का आरोप लगाया गया है, वह खुद उसे अस्पताल छोड़कर गए थे। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही खंगाल रही है। पुलिस को एक फुटेज मिला है, लेकिन उसमें छात्र अकेला जाते नजर आ रहा है। पुलिस अन्य स्थानों पर लगे फुटेज चेक कर रही है। सीएसपी इंदरगंज अशोक सिंह जादौन का कहना है कि छात्र को सीने पर गोली लगी है। उससे चार युवकों पर गोली मारने का आरोप लगाया है। मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Next Post

प्रात: 8 बजे से शुरू होगी डाक मतपत्रों की गणना

Mon Jun 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email *आधा घंटे बाद शुरू की जायेगी ईवीएम में दर्ज मतों की गिनती* ग्वालियर/ भारत निर्वाचन आयोग ने आज स्पष्ट किया है कि 4 जून को प्रात: 8 बजे से डाक मत पत्रों एवं सेवा मतदाताओं द्वारा भेजे […]

You May Like