भोपाल। कोहेफिजा थाना पुलिस ने शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से लगभग 22 लाख रूपये कीमती मसरूका भी बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 29 अक्टूबर को फरियादी कमाल उद्दीन निवासी फिजा पैलेश रिगालिया हाईट्स ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. फरियादी ने पुलिस को बताया कि जब वह अपने बेटे की बरात के लिये घर पर ताला लगाकर गया था, तब कोई अज्ञात चोर घर में घुसकर घर से सोने, बेशकीमती हीरा पन्ना जड़ित ज्वैलरी और नगदी ले गया.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शरू की. घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज देखकर पुलिस ने संदेही आरोपी की पहचान की. लक्ष्मी टाकिज के पास रहने वाले फरहान नाम के संदेही से पुलिस ने पूछताछ की. फरहान ने पुलिस की पूछताछ में चोरी की घटना को स्वीकार किया. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी गया सामान बरामद किया.
