22 लाख का सामान चोर गिरफ्तार पुलिस ने संदेह होने पर की पूछताछ

भोपाल। कोहेफिजा थाना पुलिस ने शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से लगभग 22 लाख रूपये कीमती मसरूका भी बरामद किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 29 अक्टूबर को फरियादी कमाल उद्दीन निवासी फिजा पैलेश रिगालिया हाईट्स ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. फरियादी ने पुलिस को बताया कि जब वह अपने बेटे की बरात के लिये घर पर ताला लगाकर गया था, तब कोई अज्ञात चोर घर में घुसकर घर से सोने, बेशकीमती हीरा पन्ना जड़ित ज्वैलरी और नगदी ले गया.

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शरू की. घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज देखकर पुलिस ने संदेही आरोपी की पहचान की. लक्ष्मी टाकिज के पास रहने वाले फरहान नाम के संदेही से पुलिस ने पूछताछ की. फरहान ने पुलिस की पूछताछ में चोरी की घटना को स्वीकार किया. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी गया सामान बरामद किया.

 

Next Post

सीसीटीवी हैकिंग: पुलिस ने जारी की सायबर सुरक्षा एडवाइजरी, हेल्पलाइन 1930 पर करें शिकायत

Sun Nov 9 , 2025
भोपाल। गुजरात के राजकोट में मैटरनिटी अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे हैक कर निजी वीडियो वायरल करने की घटना के बाद पुलिस ने सायबर सुरक्षा को लेकर एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में नागरिकों को चेतावनी दी गई है कि घर, दुकान या कार्यालयों में लगे सीसीटीवी कैमरे यदि डिफ़ॉल्ट पासवर्ड […]

You May Like