अवैध प्रेम प्रसंग के चलते की थी महिला की हत्या, दो गिरफ्तार

माही नदी किनारे मिला था महिला का शव

 

नवभारत न्यूज

रतलाम। झाबुआ जिले ग्राम करवड़ के माही नदी किनारे मिली महिला की लाश का रतलाम पुलिस ने खुलासा किया है। अवैध प्रेम प्रसंग चलते हुई महिला की हत्या। हत्या के बाद महिला के शव को लोडिंग वाहन से ले गए। पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने प्रेस वार्ता के दौरान मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 23 मई को थाना औद्योगिक क्षैत्र रतलाम पर भगवतीलाल उपाध्याय की सूचना पर गुमशुदा रचना पति भगवतीलाल उपाध्याय निवासी वर्धमान नगर रतलाम के गुम होने रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। वही 26 मई को थाना पेटलावद में अज्ञात महिला के शव मिलने पर पुलिस ने पहचान हेतु थाना औद्योगिक क्षैत्र रतलाम पर उपस्थित होकर सूचना दी । उक्त गुमशुदा महिला रचना उपाध्याय के परिजनो को सूचित कर अज्ञात महिला के शव की पहचान कराई। परिजनों द्वारा उक्त अज्ञात महिला के शव के कपड़े व हाथ पर बने टेटू की मदद से रचना पति भगवतीलाल उपाध्याय उम्र 38 वर्ष निवासी वर्धमान नगर रतलाम के रूप में पहचान की। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।

कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम द्वारा शहर में स्थापित 100 से अधिक पुलिस सीसीटीवी कैमरे एवं प्रायवेट कैमरों की सहायता ली गई। अनुसंधान के दौरान पुलिस को सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से महिला आखिरी बार दिनांक 23 मई को शाम करीब 6 बजे संदेही संतोष पिता श्यामलाल राव के साथ नगर निगम तिराहे पर देखी गई थी । शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे व विभिन्न स्थानों के प्रायवेट कैमरों की सहायता से ट्रेक करते हुए संदेही संतोष राव महिला रचना उपाध्याय के साथ कान्वेंट तिराहे स्थित मुफद्दल विला में अंदर प्रवेश करते हुए दिखाई दिए। जिस पर से संदेही संतोष पिता श्यामलाल राव को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर सख्ती से पूछताछ की।

जिस पर संदेही संतोष राव द्वारा प्रेम प्रसंग में महिला की गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया तथा महिला की स्कूटी पहचान छिपाने के उद्देश्य से नंबर प्लेट तोडक़र खाचरोद में सुनसान स्थान पर खड़ी कर दी थी। साथ ही महिला के फोन तोडक़र रास्ते मे फेंक दिया। आरोपी ने मृतिका रचना उपाध्याय की डेड बॉडी को अपने मित्र सलमान के साथ मिलकर रस्सी से बांधकर चद्दर में लपेटकर कार्टन से ढककर लोडिंग ऑटो से सालाखेड़ी होते हुआ करमदी मांर्ग से रानीसिंग के आगे माही नदी मे पुल के टूटे हुए हिस्से से नदी मे फेंकना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा मामले में आरोपी संतोष पिता श्यामलाल राव उम्र 39 साल निवासी हाकिमबाड़ा और शव को ठिकाने लगाने में साथ देने वाले मित्र आरोपी सलमान को गिरफ्तार किया गया।

 

सीसीटीवी कैमरे से तलाशी हिस्ट्री

कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम द्वारा शहर में स्थापित 100 से अधिक पुलिस सीसीटीवी कैमरे एवं प्रायवेट कैमरों की सहायता ली गई। अनुसंधान के दौरान पुलिस को सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से महिला आखिरी बार दिनांक 23मई को शाम करीब 6 बजे संदेही संतोष पिता श्यामलाल राव के साथ नगर निगम तिराहे पर देखी गई थी।

Next Post

भाजपा में जीत के जश्न की बड़ी तैयारी कांग्रेस का जिला कार्यालय भी सजने लगा

Mon Jun 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   नवभारत न्यूज खंडवा। सर्वे और और तमाम गणितज्ञों की नजर में भाजपा खंडवा में परचम लहरा सकती है। भाजपा कार्यालय में एलईडी और बैनर पोस्टरों की तैयारी हो गई है। कैरी का पना कार्यकर्ताओं को पिलाकर […]

You May Like

मनोरंजन