रविवार को एवम शनिवार को करीब दो लाख श्रद्धालु पंहुचे ओंकारेश्वर

तीर्थ नगरी ओंकारेष्वर में इन दिनों हजारो भक्त प्रतिदिन आ रहे है ।शनिवार रविवार को करीब दो लाख से भी अधिक भक्त परिवार सहित ओंकारेष्वर पंहुचेघंटो लाइन में लगने के बाद एक सेकंड के दर्शन हो पाए ट्रस्ट एवम प्रशासन ने सुबह से ही विशेष दर्शन टिकिट पर प्रतिबंध लगा दिया था।सभी भक्त सामान्य लाइन में लगकर दर्शन करते रहेप्रोटोकाल विशेष लोग वी आई पी गेट से दर्शन करते रहे ।

रविवार को माध्यान्ह भोग के बाद झूला पुल से आने पर रोक लगा दी थी क्योंकि झूला पुल भर गया था ।सभी भक्तो को ब्रम्हपुरी से जे पी चोक पुराने पुल भेजा गया
नोका संचालन कोटितीर्थ घाट एवम चक्र तीर्थ घाट पर प्रतिबंधित कर दिया गया था ।गोर तलब है कि 9 जून से 15 जून तक ओंकारेष्वर क्षेत्र में ग्राम थापना के पास पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा तय हो गई है ।
शासन प्रशासन कथा स्थल चयन एवम व्यवस्थाओं में लग गया है ।प्रदीप मिश्रा की टीम नेजिले के विधायकों के साथ कलेक्टर एस पी से चर्चा करी है ।
कथा में करीब एक लाख लोग प्रतिदिन रहने की संभावना है ।प्रदीप मिश्राजी का स्वयं का संकल्प है देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में शिव महापुराण कथा करना इनमें काशी ओर महाकाल हो गए है तीसरे ओंकारेष्वर ज्योतिर्लिंग में कथा होगीऐसी स्थिति में ओम्कारेश्वर में एक से दो लाख भक्त दर्शन के लिए मंदिर आएंगे ।प्रशासन के लिए 9 से 15 जून का समय चुनोती पूर्ण रहेगा

Next Post

ऊर्जा मंत्री ने नाव हादसे पर कलेक्टर व एसपी से जानकारी ली

Sun Jun 2 , 2024
श्योपुर: श्योपुर के जिला अस्पताल पहुंचकर ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने नाव हादसे पर कलेक्टर व एसपी से जानकारी ली। उन्होंने भयावह नाव हादसे की घटना पर शोक संवेदना जताई है। उन्होंने नाव हादसे में मृतकों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की और हर सम्भव मदद का […]

You May Like