माता पिता की हत्या का आरोपी पुत्र गिरफ्तार

सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले के देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत माता पिता की हत्या के आरोपी पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल बुधवार की रात मे थाना देवरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत धुलतरा स्थित टिकरिया तिराहा पर आरोपी शिवराज पिता गणेश सेन द्वारा अपने माता शांतिबाई उम्र52 वर्ष- और पिता गणेश सेन उम्र 55 वर्ष की लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दी गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना देवरी में अपराध क्रमांक 488/25, धारा 103(1) बीएनएस का पंजीकरण कर तत्काल प्रभाव से जांच प्रारम्भ की गई। पुलिस टीम ने मात्र 24 घंटे के भीतर आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।

Next Post

चुरहट को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित करो: अजय सिंह

Thu Oct 30 , 2025
सीधी। चुरहट विधानसभा के विधायक एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि पिछले तीन दिनों की भारी बारिश ने किसानों की फसलों को पूरी तरह चौपट कर दिया है। खेतों में पानी भरने से धान की फसल गल रही है, जबकि रबी फसलों की बुवाई भी प्रभावित हुई […]

You May Like