जबलपुर:हनुमानताल थाना अंतर्गत पंचकुईया ठक्करग्राम में हथियारों से लैस गुंडों ने एक घर में घुसकर जमकर उपद्रव मचाया। तोडफ़ोड़ करने के साथ मां-बेटी को धमकाते हुए मारपीट कर भाग गए।पुलिस के मुताबिक नसरीन सैफी निवासी पंचकुईया ठक्कर ग्राम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पति नवाज सैफी ठेले में चप्पल बेचते है बेटा शबाब सैफी दिल्ली में रहता है। सईद उसकी मौसी की लडक़ी रूबिना का पति है।
सईद से विवाद चल रहा है। बीती रात करीब 10:30 बजे सईद उसका मित्र मोनू उर्फ चूहा व दिलशाद हाथों में हथियार लिये हुये घर के अंदर घुसे। पति, पुत्र को ढूढने लगे। सभी हाथों में धारदार हथियार लिए हुए थे तोडफ़ोड़ कर उसे धमकाते लगे। मां नाजरा एवं उसके साथ मारपीट की। जाते समय बोल रहे थे कि शबाब सैफी को बुलाओं नही तो जान से खत्म कर देंगे। सईद, मोनू, दिलशाद के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
