जबलपुर: बेलबाग पुलिस ने 569 ग्राम गांजा के साथ आरोपी को रंगे हाथ पकडा गया है।टीआई राजकुमार खटीक ने बताया कि दर्शन चौक के पास एचडीआर हार्डवेयर दुकान के सामने कुलिया में एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये दबिश दी.
गई घेराबंदी कर अभिषेक उर्फ गुडी दुबे पिता स्व. कैलाश चंद दुबे 45 वर्ष निवासी बाई का बगीचा गली नम्बर 3 बेलबाग को पकड़ा गया तलाशी लेने पर 569 ग्राम गांजा कीमती लगभग 11 हजार 380 रुपए का होना पाया गया।
