नीदरलैंड में संसदीय चुनाव के लिए मतदान शुरू

हेग, 29 अक्टूबर (वार्ता) नीदरलैंड में संसद के निचले सदन के लिए मतदान बुधवार को शुरू हुआ जिसमें 150 सीटों पर 27 दलों के 1,166 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
सांख्यिकी नीदरलैंड के अनुसार देश में मतदान केंद्र सुबह 07:30 बजे (0630 जीएमटी) खुला । देश में लगभग 1.34 करोड़ पंजीकृत मतदाता मतदान करने के पात्र हैं।
शोध कंपनी ‘इप्सोस’ द्वारा चुनाव पूर्व किए गए सर्वेक्षणों के अनुसार, पार्टी फॉर फ्रीडम (पीवीवी), ग्रीन लेफ्ट-लेबर पार्टी गठबंधन, डेमोक्रेट्स 66, क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक अपील और पीपुल्स पार्टी फॉर फ्रीडम एंड डेमोक्रेसी रेस में सबसे आगे हैं।
इप्सोस के अनुसार, इस चुनाव प्रचार में घरेलू मुद्दे छाए हुए हैं और आधे मतदाताओं के लिए आवास प्राथमिक मुद्दा बना हुआ है। एक तिहाई से ज़्यादा मतदाताओं के लिए आव्रजन एक प्रमुख मुद्दा है जबकि 28 प्रतिशत मतदाताओं के लिए स्वास्थ्य सेवा प्राथमिक मुद्दा है।
मतदान की समाप्ति स्थानीय समयानुसार रात्रि नौ बजे (2000 जीएमटी) होगी तथा प्रारंभिक परिणाम मध्य रात्रि के आसपास आने की उम्मीद है।
गत जून में आव्रजन विवाद के कारण पीवीवी ने सत्तारूढ़ गठबंधन से अलग होने की घोषणा की थी जिसके बाद प्रधानमंत्री डिक शूफ़ के मंत्रिमंडल को इस्तीफ़ा देना पड़ा और तब से वह कार्यवाहक के रूप में कार्य कर रहे है। इस चुनाव में जीतने वाली पार्टी से एक नए सत्तारूढ़ गठबंधन के लिए बातचीत का नेतृत्व करने की उम्मीद है।

Next Post

तंजानिया में आम चुनाव के लिए मतदान शुरु

Wed Oct 29 , 2025
दार एस सलाम, 29 अक्टूबर (वार्ता) तंजानिया में आम चुनावों के लिए बुधवार सुबह सात बजे मतदान शुरु हो गया । यह आम चुनाव राष्ट्रपति, संसद और स्थानीय परिषदों के लिए हो रहा हैं जिसमें 17 पार्टियाँ राष्ट्रपति पद और 18 पार्टियां संसदीय और स्थानीय सीटों के लिए चुनाव लड़ […]

You May Like