नयी दिल्ली 01 जून (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने रेमल चक्रवात के कारण पश्चिम बंगाल , असम और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में हुई तबाही पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि आपदा की इस घड़ी में राष्ट्र प्रभावित लोगों के साथ खड़ा है।
श्रीमती मुर्मु ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “ चक्रवात रेमल ने पश्चिम बंगाल, असम, पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों और तेलंगाना में भी भारी तबाही मचाई है। जान-माल के नुकसान के साथ-साथ बड़े पैमाने पर विस्थापन की खबरें परेशान करने वाली हैं। राष्ट्र इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों के साथ खड़ा है। मैं बचाव और राहत प्रयासों की सफलता के लिए प्रार्थना करती हूं और आशा करती हूं कि स्थिति जल्द से जल्द सामान्य हो जाएगी।“
उल्लेखनीय है कि रेमल चक्रवात से इन राज्यों में भारी तबाही हुई है और स्थिति सामान्य बनाने के लिए लगातार राहत और बचाव अभियान चलाए जा रहे हैं।