फ्लाइट लेट होने से एयरपोर्ट पर यात्रियों ने किया हंगामा

इंदौर: देवी अहिल्याबाई होलकर विमानतल पर शुक्रवार को स्टार एयर की उड़ानें बुरी तरह प्रभावित रहीं. तकनीकी खराबी के चलते बेंगलुरु और गोंदिया के बीच आने-जाने वाली कंपनी की चारों उड़ानें चार घंटे से ज्यादा देरी से चलीं. देर रात तक यात्रियों को एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा. परेशान यात्री आक्रोशित हो गए और उन्होंने जमकर हंगामा किया.

एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, स्टार एयर की बेंगलुरु से दोपहर 2.30 बजे रवाना होने वाली फ्लाइट शाम 4.30 बजे इंदौर पहुंचनी थी, लेकिन विमान में आई तकनीकी खराबी के चलते उड़ान तीन घंटे देरी से रवाना हो सकी. इस देरी ने आगे का पूरा शेड्यूल बिगाड़ दिया. इंदौर से 4.55 बजे गोंदिया जाने वाली फ्लाइट, गोंदिया से 6.25 बजे लौटने वाली फ्लाइट और रात 7.45 बजे बेंगलुरु के लिए रवाना होने वाली अंतिम उड़ान सभी तय समय से चार घंटे से अधिक लेट रहीं. अंतिम उड़ान रात 12.15 बजे रवाना हो सकी. इस दौरान यात्रियों में नाराजगी बढ़ती गई और उन्होंने एयरपोर्ट पर हंगामा कर दिया.

बताया जाता है कि एयरलाइन स्टाफ ने यात्रियों को शांत कराने के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की और रिफंड व रीबुकिंग का विकल्प भी दिया. लेकिन कई यात्रियों ने लगातार हो रही देरी पर कंपनी से जवाबदेही की मांग की. स्टार एयर ने इंदौर से उड़ान संचालन 16 सितंबर से शुरू किया था. शुरुआत से ही कंपनी की उड़ानें देरी और निरस्तीकरण की समस्या से जूझ रही हैं. एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि कंपनी के पास सीमित विमान हैं, जबकि उड़ान सेक्टर अधिक हैं, जिससे संचालन में दिक्कतें आ रही हैं. प्रबंधन ने कंपनी को शेड्यूल सुधारने के निर्देश दिए हैं.

Next Post

कान्ह-सरस्वती नदी पुनर्जीवित करने किया सामूहिक दीपदान

Sun Oct 26 , 2025
इंदौर: दीपावली के इस पावन अवसर पर जब हमारे घरों के आँगन दीपों से जगमगा उठे हैं, तो क्यों न एक दीप अपनी नैसर्गिक नदी के नाम भी जलाएं. आइए, हम सब मिलकर इस प्रवाह को फिर से जीवन दें. इस वर्ष भी अभ्यास मंडल द्वारा कृष्णपुरा छत्री घाट पर […]

You May Like