मैहर: संदीपनि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज मेधावी छात्र-छात्राओं को स्कूटी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि संतोष सोनी ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर विद्यार्थियों की मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की।उन्होंने कहा कि ये मेधावी छात्र-छात्राएँ अपने अनुकरणीय प्रयासों और लगन से समाज और देश के लिए प्रेरणा बन रहे हैं।
इस अवसर पर जिला महामंत्री शिवदयाल प्रजापति, विश्वनाथ चौरसिया, जिला मंत्री उत्तम पटेल, जिला मंत्री जितेंद्र शुक्ला, पारश नाथ तिवारी, वीरेंद्र सिंह, दीपक सिंह, विद्यालय के प्राचार्य एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में सांसद प्रतिनिधि संतोष सोनी ने सभी मेधावी विद्यार्थियों को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
