मारुति सुजुकी का डीलर इन्वेंट्री फाइनेंसिंग के लिए डीबीएस बैंक के साथ समझौता

नयी दिल्ली, (वार्ता) यात्री वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने शुक्रवार को डीलर इन्वेंट्री फंडिंग के लिए डीबीएस बैंक के साथ एक समझौता किया।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि यह नया समझौता देश भर में 3,863 से अधिक मारुति सुजुकी बिक्री आउटलेटों के लिए व्यापक इन्वेंट्री फंडिंग विकल्पों को बढ़ाता है।

कंपनी के विपणन और बिक्री के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी पार्थो बनर्जी ने कहा कि यह साझेदारी देश भर में मारुति सुजुकी के व्यापक डीलर नेटवर्क को उनकी बढ़ती व्यावसायिक जरूरतों के अनुरूप नवीन वित्तीय उत्पाद प्रदान करने की दिशा में एक कदम है।

उन्होंने कहा, “ यह रणनीतिक गठबंधन हमारे डीलर भागीदारों के लिए व्यापक कार्यशील पूंजी समाधान प्रदान करने के लिए एमएसआईएल और डीबीएस बैंक इंडिया की संयुक्त क्षमताओं का उपयोग करके बैंक के साथ हमारे संबंधों को मजबूत करता है।

बैंक के प्रबंध निदेशक और वैश्विक लेनदेन सेवाओं, एसएमई और संस्थागत देयता व्यवसाय के प्रमुख दिव्येश दलाल ने कहा “डीबीएस बैंक इंडिया एसएमई और घरेलू उपस्थिति के लिए अपने अग्रणी डिजिटल आपूर्ति श्रृंखला समाधानों का लाभ उठाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि एमएसआईएल डीलरों को पूरे देश में समर्थन मिले।

Next Post

कान्ह नदी में बनाई जा रही थी अवेध रिटेनिंग वाल

Sat Jun 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नगर निगम ने की हटाने की कार्यवाही कॉलोनायजर को नोटिस भी जारी किया इंदौर: निगम द्वारा पालदा क्षेत्र में जल स्रोत के पास से अवैध अतिक्रमण हटाया गया. कान्ह नदी में बनाई जा रही अवैध रिटेनिंग वाल […]

You May Like