मुंबई (वार्ता) रिलायंस उद्योग समूह के प्रमुख मुकेश अंबानी ने श्री रतन एन टाटा के निधन को भारत और देश के उद्योग जगत के लिए दुखद घड़ी बताया है।
श्री अंबानी ने अपने शोक संदेश में कहा कि श्री टाटा का निधन न केवल टाटा समूह, बल्कि हर भारतीय के लिए एक बड़ी क्षति है। उनके जाने से मुझे व्यक्तिगत रूप से अपार दुख हुआ है। मैंने अपना एक प्रिय मित्र को खो दिया है। मैं उनसे न जाने कितनी बार मिला और हर बार उनके साथ बातचीत से मुझे प्रेरणा और ऊर्जा मिलती थी और उनके चरित्र के महानता तथा उनके जीवन मूल्यों के प्रति मेरा सम्मान और बढ़ जाता था।
उन्होंने कहा, “रतन टाटा एक दूरदर्शी उद्यमी और परोपकारी व्यक्ति थे। उन्होंने हमेशा समाज की उच्चतर भलाई के लिए काम किया। रिलायंस और अंबानी परिवार की ओर से मैं टाटा परिवार के शोक संतप्त लोगों और पूरे टाटा समूह के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।
श्री रतन टाटा मेरे हृदय में आपका स्थान हमेशा बना रहेगा। ओम शांति!”