जौरासी हनुमान मंदिर पर अष्ट महालक्ष्मी का पूजा विधान हुआ, परिसर में 1100 दीप प्रज्वलित किये गये

ग्वालियर: जौरासी हनुमान मंदिर परिसर में महा अष्टलक्ष्मी जी का पूजन मंत्रोच्चार और महा अभिषेक, महालक्ष्मी स्त्रोत पाठ, कनकधारा पाठ, श्रीयुत विष्णुसहस्त्रनाम पाठ विद्वान सतीशकुमार शर्मा, अंकित त्रिपाठी के द्वारा हवन विधि विधान के साथ किया गया।

जौरासी हनुमान मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश चतुर्वेदी और मेरठ यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉ. संगीता शुक्ला द्वारा पूजन किया गया। पूजा कराने के लिये प्रकांण्ड पंडितों को आमंत्रित किया गया था।अष्ट महालक्ष्मी के पूजन के मौके पर मंदिर परिसर में 1100 दीप प्रज्वलित किये गये। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी मां के दर्शन और पूजा के पधार रहे थे। इस अवसर खीर की प्रसादी वितरण की गयी।

Next Post

दीपावली की अगली सुबह खतरनाक स्तर तक पहुंचा ग्वालियर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई)

Tue Oct 21 , 2025
ग्वालियर: दिवाली के बाद आई पहली सुबह ग्वालियर और उसके आसपास का वायु गुणवत्ता सूचकांक लगभग 160 के आसपास दर्ज हुआ है, जो अनहेल्दी अर्थात स्वास्थ्य की दृष्टि से नुकसानदेह श्रेणी में आता है। प्रदूषण नियंत्रण विशेषज्ञों के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक में अचानक हुई बढ़ोतरी के पीछे मुख्य वजह […]

You May Like