पिकलबॉल बेंगलुरु ओपन नयी प्रतिभाओ को खोजने का अवसर : एटली

बेंगलुरु, 11 अक्टूबर (वार्ता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने निर्देशक और ‘बेंगलुरु जवान्स’ टीम के मालिक एटली ने कहा है कि यहां आयोजित पिकलबॉल बेंगलुरु ओपन 2025 टूर्नामेंट नयी प्रतिभाओ को खोजने और उन्हें भविष्य में इस टीम का हिस्सा बनने का रास्ता देने का अवसर है।
एटली ने कहा, “सीजन 1 जीतना तो बस शुरुआत थी। बेंगलुरु ओपन के साथ, हम पिकलबॉल को लोगों के और करीब लाना चाहते हैं। युवाओं, समुदायों और उन जुनूनी व्यक्तियों तक, जो इस खेल के साथ आगे बढ़ सकते हैं। यह टूर्नामेंट सिर्फ प्रतिस्पर्धा नहीं है, बल्कि नए टैलेंट को खोजने और उन्हें भविष्य में बेंगलुरु जवान्स का हिस्सा बनने का रास्ता देने का अवसर है।”
बेंगलुरु जवान्स, वर्ल्ड पिकलबॉल लीग (डब्ल्यूपीबीएल) की फ्रेंचाइजी द्वारा आयोजित बेंगलुरु ओपन 2025, शहर का प्रमुख पिकलबॉल टूर्नामेंट है। टूर्नामेंट का पहला संस्करण 10 से 12 अक्टूबर तक शहर के दो स्थलों पर खेला जा रहा। बेंगलुरु जवान्स के मालिक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक और फिल्मकार एटली तथा उनकी पत्नी और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता प्रिया एटली हैं।
इस अवसर वर्ल्ड पिकलबॉल लीग के संस्थापक गौरव नाटेकर ने कहा, “बेंगलुरु हमेशा से भारत के सबसे खेल-प्रेमी शहरों में से एक रहा है, और बेंगलुरु ओपन की प्रतिक्रिया इस क्षेत्र में पिकलबॉल की संभावनाओं में हमारे विश्वास को और मजबूत करती है। डब्ल्यूपीबीएल ऑन टूर के माध्यम से हमारा लक्ष्य वर्षभर का ऐसा जुड़ाव बनाना है, जो फ्रेंचाइज़ी को उसके प्रशंसकों, समुदायों और खिलाड़ियों से जोड़ सके।”

इस टूर्नामेंट के लिए 500 से अधिक प्रतियोगियों ने आवेदन किया था और इसमें देशभर के शीर्ष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। 15 लाख रूपये की इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में पुरुष एकल, महिला एकल, पुरुष युगल, महिला युगल और मिक्स्ड डबल्स श्रेणियों में मुकाबले हो रहे हैं।

Next Post

शुभमन गिल का शतक, भारत ने 518 पर पारी की घोषित

Sat Oct 11 , 2025
नयी दिल्ली 11 अक्टूबर (वार्ता) यशस्वी जयसवाल (175) और कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 129) की शतकीय पारी के बाद भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को पांच विकेट पर 518 का विशाल स्कोर खड़ा कर पारी घोषित कर दी। लंच के बाद शुभमन गिल ने शतक बनाकर […]

You May Like