शिवपुरी: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में कुपोषित बच्चों की संख्या लगातर बढ़ रही है। इन कुपोषित बच्चों को जिला मुख्यालय लाया गया, जहां इनका इलाज किया जा रहा है।आधिकारिक जानकारी के अनुसार कुपोषण उपचार के लिए आने वाले बच्चों की संख्या पिछले पांच माह में 75 प्रतिशत से अधिक बड़ी है। जनवरी माह में जिला मुख्यालय पर उपचार के लिए लगभग 19 बच्चे आए थे। पांच माह में इनकी संख्या बढ़कर 100 तक पहुंच गयी है। इस वर्ष जनवरी के महीने में कुपोषण से पीड़ित लगभग 19 बच्चे तथा फरवरी के महीने में 34 बच्चे, मार्च के महीने में 40 बच्चे, अप्रैल माह में 78 बच्चे एवं मई के महीने में अभी तक लगभग 100 बच्चे जिला मुख्यालय पर औपचारिक के लिए ले गए हैं।
महिला एवं बाल विकास अधिकारी देवेंद्र सुंदरिया के अनुसार हम यह प्रयास कर रहे हैं कि जिले में जितने भी कुपोषित बच्चे हैं उन्हें उचित उपचार हेतु जिला मुख्यालय पर कुपोषित बच्चों की एनआरसी में लाकर उपचार किया जाए। इसके कारण भीड़ बढ़ रही है। महिला एवं बाल विकास समिति शिवपुरी के अध्यक्ष अवधेश बेडिया का कहना है कि आंगनबाड़ी केदो पर ठीक तरह से पोषण आहार वितरित नहीं होना बढ़ते कुपोषण का प्रमुख कारण है तथा जिले में जब कुपोषित बच्चों की संख्या बढ़ रही है इसीलिए जिला मुख्यालय पर भी उपचार के लिए आने वाले बच्चों की संख्या बढ़ रही है
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ★ 3 माह से रासुका में फरार चल रहे भू माफिया जफर खान को चंदन नगर पुलिस ने वडोदरा गुजरात से किया गिरफ्तार ★थाना चंदन नगर क्षेत्र का कुख्यात बदमाश भू माफिया जफर खान जिसके विरुद्ध […]