गर्भवती बहू को फिल्मी स्टाइल में फायरिंग कर घर से उठा ले गया आशिक

ग्वालियर: एक सनकी आंशिक को अपनी प्रेमिका का विवाह दूसरे व्यक्ति से हो जाना इतना नागवार गुजरा कि वह सही मौके का इंतजार करता रहा और अचानक एकतरफा प्यार में पागल यह आशिक अपनी प्रेमिका के ससुराल जा पहुंचा। उसने घर में घुसकर ससुराल पक्ष के लोगों को जमकर पीटा। फायरिंग भी की और घर की बहू को उठा ले गया।जिस समय उसने इस घटना को अंजाम दिया उस समय बहू गर्भवती थी।

तिघरा थाना क्षेत्र के गिरजा गाँव में रहने वाले गिरिराज गुर्जर की शादी 1 साल पहले ही शिवपुरी जिले के सहपुरा गाँव की अंजू गुर्जर से हुई थी। शादी के बाद से ही मुरैना जिले के एक गैंगस्टर योगेन्द्र गुर्जर उर्फ योगी द्वारा गिरिराज गुर्जर को धमकाया जा रहा था। उसे परेशान किया जा रहा था कि उसने अंजू गुर्जर से शादी क्यों की है इसका अंजाम उसे भुगतना होगा और उसने अपनी इन धमकियों को अंजाम देने के लिए बुधवार देर रात अपने साथियों कल्ली डीपी तहसील भोला बिज्जी सत्यवीर प्रदीप लगभग पन्द्रह लोगों के साथ गिरिराज के गांव में पहुंचकर उसके घर में घुसकर हमला कर दिया।

हमले के समय स्थिति भयावह कर देने वाली थी। कुल 15 बदमाशों में से पाँच घर में घुसकर अंजू गुर्जर के ससुराल के सदस्यों उसके साथ ससुर चाचा दादी को बंदूक की बट से पीटते रहे और दस बदमाश घर के बाहर घेरकर खड़े होकर लगातार फायरिंग करते रहे। इसके बाद बदमाश गर्भवती बहू अंजू को उठा ले गए। पुलिस सूत्रों ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार योगेंद्र का अंजू से प्रेम प्रसंग था। इसी वजह से दोनों की शादी नहीं हो पाई। योगेंद्र को यह बात नागवार गुजरी। वह अपनी प्रेमिका को उठाने के फिराक में था। इसी कारण करवा चौथ से दो दिन पहले उसने इस घटना को अंजाम दिया। पूरी घटना को उसने फिल्मी स्टाइल में रचा।

Next Post

चार महिलाओं की शिकायत पर पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ केस दर्ज

Thu Oct 9 , 2025
इंदौर: महिला थाने में चार अलग-अलग महिलाओं ने अपने पति और ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और धमकाने की शिकायतें दर्ज कराईं. पुलिस ने सभी मामलों में दहेज प्रतिषेध के साथ ही अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की है.पहला मामला 23 इंशा बी […]

You May Like