
रीवा। शहर के नेहरू नगर स्थित पूर्व संभाग विद्युत विभाग में चोरों के द्वारा लगातार कंप्यूटर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है , 7 अक्टूबर को अज्ञात चोरों द्वारा विद्युत विभाग पूर्व संभाग के संभाग कार्यालय रीवा से चोरों के द्वारा विभागीय कंप्यूटर चोरी करके ले गए, इसमे बिलिंग संबंधी डाटा था , कार्यालय के पश्चिम संभाग में भी कुछ दिन पूर्व में भी पांच कंप्यूटर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया , लेकिन उनके विरुद्ध आज दिनांक तक पकडे की कार्रवाई नहीं हो पाई है , जिसके कारण लगातार चोरों के हौसले बुलंद हैं। सामान्य थाना रीवा से 100 मीटर की दूरी पर स्थित है कार्यालय उसके बावजूद भी उसके चोरों के बुलंद हैं जो लगातार घटना को अंजाम दिया जा रहा है।
चोरी के संबंध में डिवीजन कार्यालय की तरफ से सामान्य थाना में में रिपोर्ट की गई है। लेकिन पुलिस की सक्रियता कम होने के कारण चोरों का पकड़े जाने की संभावना बहुत कम लग रही है।
