इस बार भी 25 दिसम्बर से 25 फरवरी तक लगेगा ग्वालियर मेला

ग्वालियर: ग्वालियर व्यापार मेला इस वर्ष भी 25 दिसम्बर से 25 फरवरी तक आयोजित होगा। पिछले वर्ष मेला में दुकान लगाने वाले ऐसे दुकानदार, जिन्होंने अब तक बकाया राशि जमा नहीं की है, ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण ने ऐसे सभी दुकानदारों से शीघ्र ही बकाया राशि जमा कर ‘नो-ड्यूज’ प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए कहा है। बकायादारों की सूची मेला प्राधिकरण के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध है।

मेला प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि इस वर्ष दुकान आवंटन के लिए विगत वर्ष का आवंटन आदेश, ‘नो-ड्यूज’ प्रमाण-पत्र, स्वयं का फोटो, पैन कार्ड एवं निवास प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य रहेगा। उन्होंने कहा कि दुकानदार ऑनलाइन आवेदन से पहले सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें, ताकि आवेदन के समय किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Next Post

जोकोविच शंघाई मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में

Wed Oct 8 , 2025
शंघाई, 08 अक्टूबर (वार्ता) नोवाक जोकोविच ने अपने बाएँ टखने के दर्द, शंघाई की उमस और जौम मुनार की चुनौती को पार करते हुए 11वीं बार शंघाई मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। दो घंटे 40 मिनट तक चले मुकाबले के दौरान सर्बियाई खिलाड़ी को पैर की समस्या के […]

You May Like