राणापुर में निकला विशाल ऐतिहासिक पथ संचलन 

राणापुर:-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा ऐतिहासिक पथ संचलन निकाला । जिसमें भारी संख्या में स्वयंसेवक , संघ के घोष पर कदम ताल मिलाते। हुए नगर में निकले जिनका नगर की माता बहने बच्चों ने पूरे नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया, जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर नायक, अपनी टीम के साथ संचलन में भागीदारी कर रहे थे ।

विजयादशमी पर्व के साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर लिया । शताब्दी वर्ष के निमित्त वर्षभर संघ के आयोजन होने वाले हैं। जिसमें पथ संचलन से इसकी शुरुआत हो गई है। राणापुर में निकले पथ संचलन में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन भी गणवेश पहन कर

सम्मिलित हुए‌। जिसमे तीनो बेंड घोष कर आगे बढ़ रहा था। बड़ी संख्या में स्वयमसेवी करीबन एक किलोमीटर लंबी 3 की कतार देश को जगाने चल रहे थे। नगर परिषद अध्यक्ष दीपमाला नलवाया ने बस स्टैंड, शिवाजी चोक, सोनी गली हसमुखलाल सोनी,सुभाष चौपाटी योगेश पोरवाल आदि अन्य स्थानों पर फूल बारिश कर स्वागत किया गया ।

संचलन में विशेष अतिथि के रूप में भारत माता मंदिर के संस्थापक आचार्य रामानुज जी विराजमान थे । जिन्होंने क्षेत्र में ईसाई धर्मांतरण को षड्यंत्र बताते हुए , खुले मंच से आह्वान करते हुए, इस षड्यंत्र के खिलाफ प्रत्येक हिंदू परिवार तक पहुंचाने की बात कही मंच से वरिष्ठ प्रचारक ने अपने उद्बोधन में संघ शताब्दी वर्ष पर संघ के पंच परिवर्तन पर प्रकाश डाला , साथ ही स्वयंसेवकों के त्याग, अनुशासन का कर्तव्यबोध किया। पथ संचलन के बौद्धिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वरिष्ठ समाजजन, माता बहने सुनने के लिए सम्मिलित हुए नगर में पथ संचलन मार्ग पर आकर्षक रंगोली माता बहनों, नगरजनो ने बनाई थी जिसकी विशेष चर्चा रही ।

Next Post

भिंड में पकड़ा गया रिश्वतखोर पटवारी, गिरफ्तार

Mon Oct 6 , 2025
विश्वनाथ श्रीवास भिंड। एक रिश्वतखोर पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने चौदह हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है, बताया जा रहा है पटवारी रिश्वत की राशि जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया के मेहगांव स्थित शासकीय बंगले के बाहर ले रहा था, जहां से उसे धर लिया गया है, […]

You May Like