विदिशा। मुनि श्री प्रमाणसागर महाराज के 59वें अवतरण दिवस पर 1200 पौधारोपण व 3000 शीड्सवाल वितरण हुआ। जैन समाज, सामाजिक संगठनों व विद्यालयों ने भाग लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व पंकज जैन व आकाश जैन ने किया। “पेड़ लगाओ, वृक्ष बचाओ” अभियान 27 जून 2025 से लगातार जारी रहेगा।
मुनि श्री प्रमाणसागर महाराज के जन्मदिवस पर विदिशा में वृक्षारोपण
