भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड के विनोद भानुशाली ने सुपर्ण एस वर्मा के साथ तीन फिल्मों की डील साइन की

मुबई, (वार्ता) भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड के विनोद भानुशाली ने सफल फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ के बाद सुपर्ण एस वर्मा के साथ तीन फिल्मों की डील साइन की है।

भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड ने तीन फिल्मों की एक शानदार डील क्रैक की है।

इस स्टूडियो ने क्रिटिकली अक्लेम्ड निर्देशक सुपर्ण एस वर्मा को एक अपकमिंग फिल्म का निर्देशन करने और दो और फिल्मों का रचनात्मक निर्माण करने के लिए साइन किया है।
हाल में भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड ने इसकी घोषणा की है।
अपनी दूरदर्शी स्टोरीटेलिंग और इनोवेटिव फिल्ममेकिंग अपरोच के लिए जाने जाने वाले, सुपर्ण एस वर्मा अपना अनूठा दृष्टिकोण और रचनात्मक विशेषज्ञता भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड में लाएंगे।

इसके तहत निर्देशक एक आगामी फिल्म की बागडोर संभालेंगे, जिसमें वे अपनी विशिष्ट शैली और रचनात्मकता का समावेश करने का वादा करेंगे।

यह फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन फेज में है और अगले साल की शुरुआत में इसकी शूटिंग शुरू होने वाली है।
वहीं कास्ट और क्रू के बारे में ज्यादा जानकारी जल्द ही घोषित की जाएगी।
निर्देशन के अलावा, वह दो और फिल्मों के लिए क्रिएटिव प्रोड्यूसर के रूप में भी काम करेंगे।

भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड के विनोद भानुशाली ने कहा, सिर्फ एक बंदा काफी है के बाद हम फिर से भानुशाली स्टूडियोज परिवार में ऐसे प्रतिभाशाली और दूरदर्शी निर्देशक को पाकर बहुत खुश हैं।

सुपर्ण का शानदार काम और कहानी कहने का उनका इनोवेटिव अपरोच हमारे मिशन के साथ अच्छी तरह से मेल खाता है, जिससे हम अकर्षक और विविधतापूर्ण फिल्में बना सकेंगें।

हमें विश्वास है कि इस सहयोग से दुनिया भर के दर्शकों को असाधारण सिनेमाई अनुभव मिलेगा।

सुपर्ण ने सहयोग के बारे में अपना उत्साह जाहिर करते हुए कहा, मुझे भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड के साथ मिलकर काम करने की एक्साइटमेंट है, एक ऐसा स्टूडियो जो एक्सीलेंस और क्रिएटिविटी का प्रतीक है।

साथ मिलकर हम ऐसी फिल्में बनाना चाहते है जो ऑडियंस को पसंद आएं और एक स्थायी प्रभाव छोड़ें, बिल्कुल वैसे ही जैसे ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ ने किया।

Next Post

नीदरलैंड ने महिला टी-20 मुकाबले में अयोग्य खिलाड़ी को मैदान में उतारा

Thu May 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email एम्स्टर्डम (वार्ता) नीदरलैंड की महिला टीम ने इटली के साथ हुये टी-20 मुकाबले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के खिलाड़ी पात्रता नियमों के विपरीत खिलाड़ी को मैदान में उतारने की बात स्वीकार कर ली है। डच क्रिकेट […]

You May Like