दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच निर्माण श्रमिकों के लिए तीन घंटे के सवैतनिक अवकाश का आदेश

नयी दिल्ली, 29 मई (वार्ता) दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने राष्ट्रीय राजधानी में भीषण गर्मी और विभिन्न स्थानों पर तापमान 50 डिग्री सेल्सियस पार कर जाने के कारण निर्माण स्थलों पर श्रमिकों के लिए तीन घंटे का सवैतनिक अवकाश अनिवार्य करने का आदेश जारी किया है।

उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है, “उपराज्यपाल ने दिल्ली विकास प्राधिकरण को निर्देश दिया है कि विभिन्न निर्माण स्थलों पर तैनात श्रमिकों के लिए पानी, नारियल आदि की पर्याप्त व्यवस्था की जाये ताकि उनके शरीर में पानी की कमी नहीं हो।”

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, “गरीब श्रमिकों को लू से बचाने के लिए छाया/कूलर की उचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये गये हैं। डीडीए को आदेश दिये गये हैं कि सुपरवाइजर और श्रमिकों को दोपहर 12 बजे से तीन बजे के बीच अधिकतम गर्मी के घंटों के दौरान अवकाश दिया जाये।”

श्री सक्सेना ने निर्देश दिया है कि तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिरने तक ये व्यवस्था सभी साइटों पर जारी रहनी चाहिए। उन्होंने दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार को निर्देश दिया कि वह दिल्ली जल बोर्ड, दिल्ली नगर निगम, नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद, बिजली विभाग आदि सहित सभी लोक निर्माण विभागों की तत्काल बैठक बुलायें और श्रमिकों तथा सुपरवाइजर को भीषण गर्मी से बचाने के लिए निर्देश जारी करें।

उपराज्यपाल ने बस यात्रियों तथा राहगीरों को राहत प्रदान करने के लिए बस कतार आश्रयों में मिट्टी के बर्तनों में पेयजल की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सड़कों पर तापमान को ठंडा करने के लिए पानी के छिड़काव वाले टैंकर तैनात किये जाने चाहिए।

Next Post

पश्चिमोत्तर और मध्य भारत में धीरे धीरे कम होगा लू का कहर: आईएमडी

Wed May 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 29 मई (वार्ता) देश के पश्चिमोत्तर और मध्य भारत में जारी झुलसाने वाली गर्मी और लू का कहर गुरुवार से धीरे-धीरे कम होने का अनुमान जताया गया है। भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को […]

You May Like