वाशिंगटन, 29 मई (वार्ता) अमेरिका के ओहियो राज्य के यंगस्टाउन शहर में हुए गैस विस्फोट में सात लोग घायल हो गये हैं जबकि दो अन्य लापता हो गये हैं।
एबीसी न्यूज प्रसारक ने बुधवार को स्थानीय पुलिस के हवाले से बताया कि मंगलवार दोपहर को शहर के सेंट्रल स्क्वायर के पास एक इमारत में विस्फोट हुआ। इस हादसे में सात लोग घायल हो गये।
कैथोलिक स्वास्थ्य सेवा संगठन मर्सी हेल्थ के सूत्रों ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें एक की हालत गंभीर है।
इमारत के भूतल पर चेस बैंक का कार्यालय स्थित था।
एबीसी न्यूज ने यंगस्टाउन फायर चीफ बैरी फिनले का हवाला देते हुए कहा कि इमारत में तलाशी के बाद एक पुरुष बैंक कर्मचारी और एक महिला का पता नहीं चल पाया। शुरुआत में, इस घटना को गैस विस्फोट के रूप में देखा गया था लेकिन अग्निशमन दल यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं यह हादसा गैस रिसाव के कारण तो नहीं हुआ। फिलहाल, इमारत को खाली करा लिया गया है और इमारत के गिरने की आशंका के कारण नजदीके के क्षेत्रों में यातायात बंद कर दिया गया है।