नवभारत न्यूज
खंडवा। हरी तरकारी में महंगाई गजब का तडक़ा लगा रही हैं। प्याज उत्पादक निमाड़ में तीन-चार रुपए किलो बिकने वाली प्याज 30 के ऊपर पहुंच गई। आलू भी गृहिणियों के बजट को गहरे जख्म दे रहा है। टमाटर ने फिर रंग दिखा दिया है।
अच्छा व फ्रेश टमाटर नासिक से आ रहा है। इसके भाव सैकड़े के करीब हैं। प्रशासन नियंत्रण नहीं लगा सकता। सरकार किसानों के नाम पर बनी है। असलियत यह है कि किसानों को कम और दलाल किस्म के लोगों को फायदा ज्यादा हो रहा है।
बीस दिन और राहत नहीं
आम जनता को महंगाई से कोई राहत नहीं मिली है। जहां एक तरफ भीषम गर्मी से लोग परेशान हैं, तो अब महंगाई ने भी आम जनता को परेशान कर दिया है। एक बार फिर से हरी सब्जियों के साथ टमाटर के दाम में इजाफा हो रहा है। बीस दिन कीमत में राहत के आसार नहीं है। गरीब की दाल भी पौने दो सौ के करीब हैं।
देशभर की यात्रा कर रहीं सब्जियाँ
पिछले हफ्ते प्याज और आलू के दाम में बढ़ोतरी हुई थी। अब टमाटर महंगा हो गया है। हीटवेव और भीषण गर्मी ने आम जनता को डबल झटका दिया है। इस गर्मी के सीजन में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। प्याज और आलू के साथ टमाटर भी महंगा होते जा रहा है। पिछले दो हफ्तों में टमाटर के दाम में दोगुना इजाफा हुआ है।
मानसून में देरी,कारण
मानसून में देरी का असर सब्जी पर साफ दिख रहा है। कम आवक से दामों में भी तेजी से इजाफा हुआ है। दामों में तेजी आने के कारण जमाखोर भी सक्रिय हैं। स्थानीय सब्जी मंडी में जिले के अतिरिक्त पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र, उड़ीसा, गुजरात से इंदौर मंडी के रास्ते सब्जियां पहुंच रही हैं। भटे, लौकी, गिलकी तक ही मध्यमवर्गीय पहुंच बन पा रही है।
हरी मिर्च रुला रही
महंगाई की मार से परेशान लोगों को किसी भी तरफ से राहत नहीं मिल पा रही है। अब हरी सब्जी के भाव भी आसमान पर पहुंच गए हैं। इससे रसोई का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है। मानसून में देरी से इसका सीधा असर सब्जी मंडी पर पड़ा है। मंडी में सब्जी की आवक कम हो गई है। इसके चलते हरी सब्जियों के भाव बीते कुछ दिनों से दोगुने हो गए हैं। इससे रसोई का बजट बिगड़ गया है।
थाली से हरियाली गायब
आम जरूरत वाली हरी मिर्च के दामों के आग लगी हुई है। पिछले एक सप्ताह के दौरान हरी मिर्च का भाव दुगना हो चुका है। बाजार में बारिश के सीजन में सब्जियों के भाव चढ़े नजर आ रहे हैं।
पिछले सप्ताह तक बाजार में बिक रही सब्जियों के दामों में जबरदस्त उछाल आया है। हरी सब्जियों जैसे लौकी कद्दू, बैंगन, भिंडी, बंदगोभी आदि के दाम भी कई गुना तक बढ़ गए हैं।
भाव किलो में
टमाटर 80-90
आलू – 30-40
हरी मिर्च – 160
हरा धनिया – 200
भिंडी – 60
गिलकी – 60
अरबी – 50
बेगन – 50
लौकी – 40
कद्दू – 40
शिमला मिर्च- 80