चंद्रा ने की गूगल के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी से मुलाकात

नयी दिल्ली 28 मई (वार्ता) केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय में सचिव अपूर्व चंद्रा ने मंगलवार को गूगल के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी से मुलाकात की और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्रों में अधिक सहयोग की आवश्यकता और डिजिटल स्वास्थ्य उपकरणों के बारे में जागरूकता फैलाने पर जोर दिया।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने यहां बताया कि श्री चंद्रा के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने जिनेवा में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की 77वीं विश्व स्वास्थ्य सभा के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में गूगल की मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कैरेन डिसाल्वो के साथ मुलाकात की।
इस बैठक का उद्देश्य डिजिटल स्वास्थ्य उपकरणों को लोगों के लिए अधिक सुलभ बनाने को गूगल रिसर्च और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच चल रही भागीदारी पर चर्चा करना था।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में संभावित सहयोग की तलाश करने की आवश्यकता जताई और ऑटोमेटेड रेटिनल डिजीज असेसमेंट (एआरडीए) जैसे अधिक डिजिटल स्वास्थ्य उपकरण बनाने को कहा।

इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव हेकाली झिमोमी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव एवं प्रबंध निदेशक (एनएचएम) आराधना पटनायक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. बसंत गर्ग भी उपस्थित थे।

Next Post

नए संसद भवन की पहली वर्षगांठ, भविष्य को आकार देने में व्यापक महत्व: बिरला

Tue May 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 28 मई (वार्ता) देश के भव्य नए संसद भवन के उद्घाटन की  पहली वर्षगांठ मंगलवार को बड़े धूमधाम से मनायी जा रही है। नए संसद भवन की गौरवशाली यात्रा पर अपना विचार व्यक्त करते हुए, […]

You May Like