पानकी में एक मकान जला, हाथीपावा पर लगी भीषण आग
झाबुआ। गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। झाबुआ विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम वगई बड़ी में एक साथ 5 कच्चे मकानों में आग लगी, वही रामा विकासखंड में आने वाले ग्राम पानकी में आग से एक कच्चा मकान पूरी तरह जल गया। रविवार रात हाथीपावा पर एक हिस्से में भीषण आग लग गई, जिसे नगरपालिका की 2 फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर बुझाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम वगई बड़ी में कांतिलाल पिता दुल्लू भूरिया के मकान में अज्ञात कारण से आग लग गई, जिसकी सूचना झाबुआ नगरपालिका के फायर ब्रिगेड को दिए जाने पर नापा झाबुआ की 1 फायर ब्रिगेड एवं रानापुर से 1 फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने से कांतिलाल भूरिया का पूरा मकान सहित मकान में रखा अनाज, बर्तन, कपड़े, नगदी आदि जल गए। भूरिया के अनुसार करीब 22 लाख का नुकसान हुआ। इसी प्रकार भूरिया के मकान के समीप रूपसिंह पिता दल्लू भूरिया, विकास पिता राकेश भूरिया, भारत भूरिया, कसरा पिता पीदिया भूरिया के मकान में भी आग लगने से मकान के कवेलू सामान आदि जलकर खराब हो गये। बाद पटवारी से पंचनामा बनाकर रिपोर्ट तैयार करवाई गई। ग्राम पानकी में मडिया पिता धूमसिंह मेड़ा के मकान में आग लगने से पूरा मकान जलने के साथ अनाज, गेहूं का भूसा आदि भी जल गया, यहां भी नपा की 1 फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग बुझाई।
हाथीपावा के जंगल मंें लगी आग
नपा झाबुआ के फायर बिग्रेड प्रभारी सुशील वाजपेयी ने बताया की 5 मई की रात हाथीपावा पर एक हिस्से में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर नपा फायर वाहन चालक बाबूभाई बसोड़ के साथ अमले में कमलेश मंडोर, बाबूभाई खपेड़, दिनेश सिंगार, गुलाबसिंह गुडि़या, उमेश मेड़ा आदि ने पहुंचकर पेड़-पौधों में लगी आग को बुझाई। आग लगने का कारण अज्ञात है। एक तरफ भीषण गर्मी में दोपहर में तेज धूप के कारण इस तरह की घटनाएं बढ़ रही है, तो वहीं पुरानी रंजिश या नशा करने वाले असामाजिक तत्व भी इस तरह की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे है।
6 झाबुआ-2- ग्राम वगई बड़ी में एक साथ 5 मकानों में लगी आग
6 झाबुआ-3- ग्राम पानकी में मकान में लगी आग को बुझाते हुए