जिंदा व्यक्तियों को मृत बताकर शासन को लगाई करोड़ों की चपत

फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बना शासकीय सहायता राशि हड़पी
गिरोह के तीन सदस्य धराए, 40 फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जप्त

जबलपुर: फर्जीवाड़ा करते हुए दस्तावेजों में जिंदा व्यक्तियों मृत बताकर     उनके  फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार कर शासन को करोड़ों की चपत लगाते  हुए शासकीय सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत मिलने वाली अनुग्रह राशि हड़पने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। साथ ही गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए  40 फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जप्त किए गए है। इस फर्जीवाड़े का खुलासा शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम में किया है। पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि अभी तक की प्रारंभिक  जांच में 30 से अधिक जीवित व्यक्तियों के फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र तैयार कर लगभग 1 करोड़ रूपये का फर्जीवाड़ा करना पाया गया है।
क्षेत्र में शोर मचा तो हो गया भंड़ाफोड़
हनुमानताल थाने में श्रीमति सैयदा रिजवाना रिजवी निवासी एम.   आनंद नगर आधारताल  ने लिखित शिकायत की कि वर्ष 2020 वह अपना मजदूरी कार्ड बनवाने के लिये शहजाद की दुकान पर गई। शहजाद ने उससे कार्ड बनवाने के लिये अपने दस्तावेज एवं 5000 रुपये देने को कहा। उसने दस्तावेज में अपनी समग्र आईडी, परिवार एवं स्वयं का आधारकार्ड एवं सभी की पासपोर्ट फोटो दे दी। लगभग 6 महिने बाद 2021 में कार्ड बन गया था। कुछ दिनों पहले उसे मोहल्ले के लोगों से सुनने में आया कि शहजाद द्वारा लोगों के मजदूरी कार्ड का गलत उपयोग कर सरकारी योजना का पैसा निकाला जा रहा है तब उसे संदेह हुआ कि शहजाद  मजदुरी कार्ड का गलत उपयोग किया गया है तो उसने नगर निगम में जाकर पता किया तो उसे पता चला कि उसके मजदूरी कार्ड से उसका मृत्यु प्रमाण लगाकर पैसा निकाला गया है। शहजाद ने उसके जीवित होते हुये मृत बताकर उसके दस्तावेज एवं मजदूरी कार्ड का गलत उपयोग कर उसके नाम से पैसे लेकर धोखाधड़ी की।
ऐसे किया  फर्जीवाड़ा
अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला ने बताया कि शेख शहजाद ने  दस्तावेज लेकर अपने मित्र आकिब रफीक से आधार कार्ड व बैंक पासबुक में एडिटिंग कर उक्त दस्तावेज मित्र मोहम्मद सद्दाम शेख उर्फ सलमान को देकर नगर निगम कार्यालय में जमा करवाने के बाद   कूटरचित दस्तावेज व फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र के माध्यम से शासकीय सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत अनुग्रह राशि का 2 लाख रूपये एवं अंत्येष्टि सहायता राशि 06 हजार रुपये का प्राप्त किया।  धोखाधड़ी करना पाये जाने पर शेख शहजाद एवं आकिब रफीक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
कोर्ट में पेश कर रिमांड में लिए गए आरोपित
हनुमानताल थाना प्रभारी मानस दिवेदी ने बताया कि  शेख शहजाद पिता स्व. शेख रफीक 34 वर्ष निवासी न्यू नेता कालोनी अधारताल, आकिब रफीक पिता  अब्दुल रफीक 26 वर्ष निवासी न्यू आनंद नगर पंप हाउस  हनुमानताल , सलमान उर्फ मोह. सद्दाम शेख पिता मोह. मुर्तजा 27 वर्ष निवासी रजा चौक मक्का नगर गली नंबर 1 हनुमानताल को न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए विस्तृत पूछताछ के लिए आरोपियों को एक दिन की पुलिस रिमांड में लिया गया है।

Next Post

कोतवाली पुलिस ने चोरों के कब्जे से 20 लाख की बाईक किया जप्त

Sat Mar 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 6 आरोपियों के कब्जे से कुल 9 बाईक हुई बरामद सिंगरौली : कोतवाली पुलिस द्वारा महंगी रेसर बाईक सहित कुल 9 बाइको को चोरो के खिलाफ कार्रवाई करते हुये जप्त किया है। वहीं चोरी के 24 घण्टें […]

You May Like